India vs New Zealand T20 Series: 2026 टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है, इसमें गिनती के दिन बचे हुए हैं। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने की समस्या ने हेड कोच गौतम गंभीर के कान खड़े कर दिए हैं। कुछ दिनों पहले स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा चोटिल हुए थे और अब वाशिंगटन सुंदर भी चोटिल हो गए हैं और चोट की वजह से वह न्यूज़ीलैंड टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।
New Zealand T20 Series से बाहर हुए Washington Sundar

दरअसल, वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच के दौरान इंजरी हुई थी और इस इंजरी की वजह से वह पहले तो सिर्फ वनडे सीरीज से बाहर हुए थे। इसके बाद उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर बीसीसीआई (BCCI) ने आयुष बडोनी को मौका दिया है। लेकिन अब अन्य स्कैन के बाद खबर आ रही है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं होंगे, जिसकी शुरुआत 21 जनवरी से होने वाली है।
टी20 वर्ल्ड कप में शामिल होने पर भी सवाल
अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि वाशिंगटन सुंदर को रिकवर होने में कितना समय लगेगा और वह कब भारतीय टीम में एक बार फिर वापसी करेंगे। लेकिन इतना जरूर तय है कि वह टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के शुरुआती कुछ मुकाबले जरूर मिस कर सकते हैं, क्योंकि उन्हें रिकवर होने में कम से भी कम एक से डेढ़ महीने का समय जरूर लगेगा।
ब्रेकिंग
वाशिंगटन सुंदर न्यूजीलैंड के विरुद्ध टी20 सीरीज से भी बाहर….
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) January 14, 2026
कुछ ऐसे हैं वाशिंगटन सुंदर टी20 आंकड़े
वाशिंगटन सुंदर बीते कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया है। वाशिंगटन ने 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 54 पारियों में 51 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 3 रन देकर 3 विकेट है। इस बीच उन्होंने 22.76 की औसत और 19.7 की स्ट्राइक रेट से विकेट हासिल किए हैं। उनकी इकोनॉमी भी 6.91 की ही है, जोकि काफी सही मानी जाती है।
हालांकि अभी तक बल्लेबाजी में उन्हें उतना जौहर दिखाने का अवसर नहीं मिला है। 24 पारियों में उन्होंने 254 रन बनाए हैं। उनका औसत 16.93 वहीं स्ट्राइक रेट 134.39 का रहा है। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 50 रन का है और उन्होंने 1 अर्धशतक जड़ा है। ख़ास बात ये है कि वो 9 बार नॉट आउट लौटे हैं।
बात करें सुंदर के ओवरऑल टी20 आंकड़ों की तो उन्होंने 159 मैचों की 152 पारियों में 118 विकेट लिए हैं और 101 पारियों में 1489 रन बनाए हैं। सुन्दर ने इस दौरान 3 अर्धशतक भी जड़ा है।