भीषण लड़ाई के लिए हो जाएं तैयार, IPL 2025 की नीलामी में इस बांग्लादेशी गेंदबाज के लिए आपस में भिड़ेंगी नीता-काव्या और प्रीति ज़िंटा 1

IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले मेगा नीलामी होनी है और इस नीलामी में सभी फ्रैंचाइजी अपनी-अपनी टीमों को और भी अधिक मजबूत करना चाहेंगी. ऐसे में कुछ ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जिनके लिए सभी टीमें अपना पूरा जोर लगाएंगी ताकि उन्हें अपनी टीम में शामिल कर सकें. इसी कड़ी में बांग्लादेश का एक उभरता हुआ सितारा भी शामिल है.

बांग्लादेश के इस युवा खिलाड़ी ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसी को देखते हुए सभी टीमों के बीच जंग छिड़ने वाली है.

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2025 में इस गेंदबाज के लिए भिड़ेंगी टीमें

आईपीएल 2024 में कई टीमों के लिए गेंदबाजी चिंता का विषय बनी हुई थी और खासकर तेज गेंदबाजी. इस कड़ी में सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीम शामिल है. मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ही एकमात्र ऐसे गेंदबाज थे जिन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी और उनके अलावा सभी संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे.

हैदराबाद के लिए भी कुछ इसी तरह का हाल था क्योंकि उनकी बल्लेबाजी खूब धमाल मचा रही यही लेकिन गेंदबाजी खास नहीं कर पा रही थी. ऐसे में हैदराबाद की मालकिन इस गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी. पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा भी अपनी गेंदबाजी को और भी अधिक पुख्ता करना चाहेगी.

तंजीम हसन शाकिब के लिए टीमों के बीच होगी जंग

भीषण लड़ाई के लिए हो जाएं तैयार, IPL 2025 की नीलामी में इस बांग्लादेशी गेंदबाज के लिए आपस में भिड़ेंगी नीता-काव्या और प्रीति ज़िंटा 2

आईपीएल 2025 की नीलामी में तंजीम हसन शाकिब पर पैसों की बारिश होने वाली है क्योंकि ये खिलाड़ी काफी होनहार है और बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं. शाकिब दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और उनके अन्दर बहुत सारी प्रतिभा है. इस 21 वर्षीय गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया है. ऐसे में उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए सभी जोर लगाएंगे.

Advertisment
Advertisment

शाकिब ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भी अपनी प्रतिभा दिखाई और इसी को देखते हुए उन्हें आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है.

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में तंजीम हसन शाकिब का प्रदर्शन

हसन ने अपना नाम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से बनाया, जब उन्होंने इस टूर्नामेंट में दिग्गज बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए. विश्व कप के दौरान इस खिलाड़ी ने कुल 7 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 11 विकेट अपने नाम किए. यही नहीं इस दौरान उनका इकोनॉमी भी 6.21 का रहा.

तंजीम ने भारत के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का विकेट भी हासिल किया था और इस दौरान उनका जश्न मनाने का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. उन्होंने कोहली को आउट करने के बाद आक्रामक जश्न मनाया था.

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले नीता अंबानी का बड़ा फैसला, हार्दिक-ईशान समेत 3 खिलाड़ियों को किया रिटेन, तो रोहित समेत 5 को टीम से निकाला