Team India: 23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) के संस्करण के छठे दौर के मुकाबले खेले जा रहे है. इस दौर में टीम इंडिया के भी कई स्टार खिलाड़ी जिसमें कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जैसे स्टार खिलाड़ी अपनी- अपनी डोमेस्टिक टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. रणजी ट्रॉफी के इस राउंड के मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के सभी स्टार खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए है.
रोहित, जायसवाल और अय्यर मुंबई के लिए खेलते हुए बुरी तरह फ्लॉप
मुंबई और जम्मू- कश्मीर के बीच हुए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के इस दौर मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, ओपनर यशस्वी जायसवाल और स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी बुरी तरह से फ्लॉप रहे. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा केवल 3 रन , यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) केवल 4 और श्रेयस अय्यर भी महज 11 रनों का योग्यदान दे पाए. जिस कारण से अब मुंबई की टीम का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 105 रन है.
शुभमन गिल भी पंजाब के लिए हुए फ्लॉप
कर्नाटक और पंजाब के बीच में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी मुकाबले में भी शुभमन गिल पंजाब के लिए बुरी तरह फ्लॉप रहे. पंजाब की टीम शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में पहली पारी में महज 55 रन ही बना पाई. वहीं शुभमन गिल ने भी टीम के लिए महज 4 रनों का ही योग्यदान दिया.
Indian Star batsman struggle to score in ranji
Rishabh Pant – 1
Rohit Sharma – 3
Yashasvi Jaiswal – 4
Shubman Gill – 4#RanjiTrophy— Sports Pride India (@SportsPrideIN) January 23, 2025
ऋषभ पंत भी दिल्ली के लिए बना पाए बस 1 रन
दिल्ली (Delhi) के लिए सालों बाद रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024-25) में खेलते हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी बुरी तरह फ्लॉप रही. ऋषभ पंत ने सौराष्ट्र के खिलाफ जारी मुकाबले में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए महज 1 रन बनाया. ऋषभ पंत को सौराष्ट्र के दिग्गज स्पिनर धर्मेंद्र जडेजा (D. Jadeja) ने प्रेरक मांकड़ के हाथों कैच आउट करवाया.
Rohit + Gill + Patidar + Pant = 8(39) 🤯
Intent merchant Shreyas Iyer = 11(7) 😏 pic.twitter.com/9mrVHDJgVK
— Pick-up Shot (@96ShreyasIyer) January 23, 2025
यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6,4,4,4…. भारतीय बल्लेबाज का कोहराम, मात्र 28 बॉल पर ठोका शतक, उड़ाए 7 चौके 12 छक्के