Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

22 जनवरी को एक बार फिर मैदान पर दिखाई देंगे गिल और जडेजा, एक-दूसरे के खिलाफ खेलते आएंगे नजर

22 जनवरी को एक बार फिर मैदान पर दिखाई देंगे Gill और जडेजा, एक-दूसरे के खिलाफ खेलते आएंगे नजर

Shubman Gill vs Ravindra Jadeja: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज इंदौर में खेले गए मुकाबले के साथ समाप्त हो गई। अब काफी खिलाड़ी फ्री हो गए हैं, जो टी20 स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं। इसमें टीम इंडिया के टेस्ट व वनडे कप्तान शुभमन गिल और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम भी शामिल है।

गिल (Gill) को टी20 टीम से ड्रॉप कर दिया गया है, जबकि जडेजा ने 2024 में टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था। इसी वजह से वनडे सीरीज के बाद ये खिलाड़ी ब्रेक पर हैं लेकिन अब अहम अपडेट सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि 22 जनवरी को ये दोनों ही खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आएंगे।

इस टूर्नामेंट में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे गिल (Gill) और जडेजा

22 जनवरी को एक बार फिर मैदान पर दिखाई देंगे Gill और जडेजा, एक-दूसरे के खिलाफ खेलते आएंगे नजर

आप में से काफी लोग सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा टूर्नामेंट होने जा रहा है, जिसमें शुभमन गिल (Shubman Gill)और रवींद्र जडेजा हिस्सा लेने वाले हैं और एक-दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। तो बता दें कि ये दोनों हमें रणजी ट्रॉफी में नजर आने वाले हैं, जिसका दूसरा चरण 22 जनवरी से होना है। इस दौरान राजकोट में पंजाब और सौराष्ट्र का मुकाबला होना है। इसी में गिल (Gill) और जडेजा एक दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आने वाले हैं। गिल अपनी घरेलू टीम पंजाब के लिए खेलेंगे और जडेजा अपनी घरेलू टीम सौराष्ट्र की तरफ से नजर आएंगे।

रणजी ट्रॉफी का पहला चरण 15 अक्टूबर से शुरू हुआ था और इसका आखिरी राउंड 16 नवंबर को था। इसके बाद, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन हुआ और फिर विजय हजारे ट्रॉफी खेली। अब रणजी ट्रॉफी का दूसरा चरण खेला जाना है, जिसमें दो राउंड शेष हैं और फिर नॉकआउट मुकाबले शुरू हो जाएंगे।

रणजी ट्रॉफी के पहले चरण में पंजाब का प्रदर्शन काफी साधरण रहा था। पंजाब ने 5 में से सिर्फ 1 मुकाबला जीता था, जबकि 1 में हार का सामना किया था। वहीं, 3 मैच ड्रॉ रहे थे। इस तरह पंजाब की टीम ग्रुप बी में 11 अंक के साथ छठे स्थान पर है। वहीं, बात करें सौराष्ट्र की तो उसने अपने 5 में से 1 मैच में जीत हासिल की थी, जबकि उसके 4 मैच ड्रॉ रहे थे। इस तरह सौराष्ट्र की टीम 13 अंक के साथ चौथे स्थान पर है।

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में ऐसा रहा गिल (Gill) और जडेजा का प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत को 2-1 से हार झेलनी पड़ी। इस सीरीज में इंजरी से उबरकर शुभमन गिल ने वापसी की थी, जबकि रवींद्र जडेजा को अक्षर पटेल के स्थान पर चुना गया था। गिल ने तीन पारियों में दो अर्धशतक की मदद से 135 रन बनाए। हालांकि, उनके बल्ले से शतक का इंतजार खत्म नहीं हुआ। गिल (Gill) ने अपने दोनों अर्धशतक पहले दो वनडे में बनाए थे, जबकि इंदौर में उनके बल्ले से 23 रनों की पारी आई।

वहीं, रवींद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में काफी खराब प्रदर्शन किया और उनके लिए यहां तक कहा जा रहा है कि शायद अब उन्हें इस फॉर्मेट में दोबारा कभी मौका न मिले। जडेजा न तो बल्ले से कुछ खास कर पाए और न ही उनकी गेंदबाजी में कोई जादू नजर आया। बाएं हाथ के खिलाड़ी ने तीन पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 43 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी से तीनों ही मुकाबलों में एक भी विकेट नहीं ले पाए। इसी वजह से उनकी काफी आलोचना भी हो रही है।

FAQs

शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा 22 जनवरी को किस टूर्नामेंट में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आएंगे?
रणजी ट्रॉफी
रणजी ट्रॉफी में गिल (Gill) और जडेजा किस टीम का हिस्सा हैं?
गिल - पंजाब, जडेजा -सौराष्ट्र

यह भी पढ़ें: माइकल वॉन ने बताया कौन होगा T20 World Cup चैंपियन, भारत-ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका छोड़ इस फिसड्डी टीम का लिया नाम

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!