जय शाह (Jay Shah): भारत इस समय बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहा है. इस श्रृंखला के बाद टीम इंडिया (Team India) को 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है और इस श्रृंखला में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का नया कप्तान और उपकप्तान चुन लिया है. तो वहीं स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) की छुट्टी हो सकती है.
शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव की हो सकती है छुट्टी
बता दें कि रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव भारत की टी20 टीम के परमानेंट कप्तान बन चुके हैं. हालांकि, मौजूदा समय में वे चोटिल हैं और इसी वजह से दलीप ट्रॉफी 2024 में भी हिस्सा नहीं ले पाए.
ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीजसे बाहर हो सकते हैं और उनके स्थान पर कोई दूसरा खिलाड़ी कप्तानी करता हुआ नजर आ सकता है. तो वहीं शुभमन गिल भी इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं क्योंकि टीम इंडिया को बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसी को ध्यान में रखते हुए गिल को आराम दिया जा सकता है.
Jay Shah इस खिलाड़ी को बना सकते हैं कप्तान और उपकप्तान
अगर बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए सूर्या और गिल दोनों ही बाहर हो जाते हैं, तो उनके स्थान पर टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सौंपी जा सकती है. पंत ने इससे पहले भी भारत की इस फॉर्मेट में कप्तानी की है और एक बार फिर से वे इस भूमिका में नजर आ सकते हैं.
तो वहीं दूसरी तरफ सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को उपकप्तान बनाया जा सकता है. गायकवाड़ ने भी एशियन गेम्स 2023 में भारत की कप्तानी करते हुए गोल्ड मेडल दिलाया था और वे इस श्रृंखला के लिए उपकप्तान नियुक्त किए जा सकते हैं.
अक्टूबर में खेली जाएगी टी20 सीरीज
बता दें कि बांग्लादेश की भारत के खिलाफ 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज खेलेगी और इसके बाद टी20 श्रृंखला की शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी. दोनों टीमों के पहला मुकाबला ग्वालियर में खेला जाएगा.
दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा, जबकि 12 अक्टूबर को अंतिम मैच के लिए भारत और बांग्लादेश की टीम हैदराबाद में आमने-सामने होंगी.