Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

गिल बने टेस्ट कप्तान, तो टी20 के लिए भी कैप्टन-वाइसकैप्टन का ऐलान, अब 2026 तक यही करेंगे राज

Gill became the Test captain, then the captain-vice-captain were announced for T20 as well, now they will rule till 2026

Gill: टीम इंडिया (Team India) इस समय ट्रांजीशन फेज से गुजर रही है. शुभमन गिल (Gill) को इसी साल के मध्य में टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान बनाया गया था. हालाँकि अब टीम इंडिया के अगले एक साल काफी अहम वाला है. क्योंकि अब गिल के टेस्ट कप्तान बनने के बाद वाइट बॉल फॉर्मेट में इन खिलाड़ियों को लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा बनाया जा सकता सकता है.

ये खिलाड़ी साल 2026 तक कप्तान और उपकप्तान बने रह सकते है. इन खिलाड़ियों ने पिछले कुछ समय में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके चलते इन्हें ये जिम्मेदारी दी जा सकती है.

रोहित के संन्यास न लेने से हैरान थी बीसीसीआई

गिल बने टेस्ट कप्तान, तो टी20 के लिए भी कैप्टन-वाइसकैप्टन का ऐलान, अब 2026 तक यही करेंगे राज 1हाल ही में, हिंदुस्तान टाइम्स में एक रिपोर्ट छपी थी जिसके अनुसार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जिताने के बाद भी संन्यास न लेने से बीसीसीआई काफी हैरान थी. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार दो आईसीसी ख़िताब जीती थी लेकिन रोहित शर्मा की उम्र को देखेते हुए बीसीसीआई (BCCI) अब आगे उन्हें खेलते हुए नहीं देख रही है जिसके चलते वो संन्यास न लेने से हैरान थी.

Also Read: धोनी और उनके भाई के रिश्ते का काला सच आया सामने, आखिर किस वजह से टूटा खून का रिश्ता?

Gill को बनाया जा सकता है वनडे कप्तान

उसी रिपोर्ट के अनुसार अब शुभमन के शानदार प्रदर्शन और उनके बढ़ते ग्राफ को देखते हुए उन्हें वनडे का कप्तान बनाया जा सकता है. गिल की कप्तानी में टीम इंडिया अभी इंग्लैंड में सीरीज खेल रही है. टीम काफी युवा है और उसके बाद भी उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसकी कोई उम्मीद भी नहीं कर रहा था. इसलिए उनको अब टेस्ट के बाद वनडे की कप्तानी दी जा सकती है ताकि वो वर्ल्ड कप के लिए टीम तैयार कर सकें.

वहीँ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के इस आईपीएल (IPL) में प्रदर्शन और लीडरशिप को देखते हुए उन्हें वनडे में उपकप्तान बनाया जा सकता है. अभी तक उन्हें गंभीरता से नहीं लिया जा रहा था लेकिन लगातार दो बार अपनी टीम को आईपीएल फाइनल में ले जाने के चलते अब उन्हें लीडरशिप ग्रुप में शामिल किया जा सकता है. श्रेयस न सिर्फ अपनी टीम को फाइनल में ले गए थे बल्कि फाइनल जिताने में सफल भी रहे थे.

टी20 में शुभमन गिल बनाया जा सकता है उपकप्तान

वहीँ सूर्यकुमार यादव को पिछले साल ही टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कप्तान बना दिया गया था. क्योंकि रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. सूर्या ने जब से कप्तानी संभाली है तब से टीम इंडिया को एक भी सीरीज में हार नहीं मिली है.

इसलिए अब अगले टी20 वर्ल्ड कप तक वो ही कमान सँभालते हुए दिख सकते है. जबकि शुभमन गिल को टी20 में उपकप्तान बनाया जा गिल को पिछले साल ही वाइट बॉल फॉर्मेट में उपकप्तान बनाया गया था.

Also Read: कंगारुओं के खिलाफ तहलका मचाने को तैयार हैं ये 16 खिलाड़ी, सूर्या की कप्तानी में जाएंगे कैनबेरा, दल में 9 ऑलराउंडर्स शामिल

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!