Australia

Australia: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. बांग्लादेश के खिलाफ हुए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी शिकस्त प्रदान की. बांग्लादेश टी20 सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वॉड में कई युवा खिलाड़ियों का मौका मिला है.

ग्वालियर के मैदान पर हुए पहले टी20 मैच में मयंक यादव (Mayank Yadav) और नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) को डेब्यू करने का मौका मिला और दोनों ही युवा खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिभा का प्रमाण दिया. इसी बीच मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय खिलाड़ी गिल ने भारत से खेलने के बजाए अचानक से ऑस्ट्रेलिया (Australia) से खेलने का फैसला किया है.

हसरत गिल ने भारत नहीं ऑस्ट्रेलिया से खेलने का किया फैसला

Australia

भारत के पंजाब राज्य के लुधियाना में जन्मी 18 वर्षीय महिला खिलाड़ी हसरत गिल (Hasrat Gill) ने देश का साथ छोड़कर ऑस्ट्रेलिया से खेलने का फैसला किया. हसरत गिल की बात करें तो वो इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia) की महिला टीम के लिए खेल रहे है. ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के लिए खेलते हुए हसरत गिल ने बल्ले और गेंद दोनों से ही कमाल का प्रदर्शन किया है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि हसरत गिल को ऑस्ट्रेलिया (Australia) की महिला टीम के लिए खेलने का मौका मिल सकता है.

बिग बैश में खेलते हुए नजर आएगी हसरत गिल

हसरत गिल को बिग बैश के आगामी सीजन के लिए मेलबोर्न स्टार्स (Melbourne Strars) की स्क्वॉड में शामिल किया गया है. हसरत गिल मेलबोर्न स्टार्स की टीम में टीम इंडिया (Team India) की स्टार प्लेयर यास्तिका भाटिया और दीप्ति शर्मा के साथ खेलते हुए नजर आएगी.

बिग बैश (Big Bash) के पिछले संस्करण में मेलबोर्न स्टार्स की टीम प्ले ऑफ़ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. जिस कारण से इस बार मेलबोर्न स्टार्स की टीम पिछले सीजन के मुताबिक बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी.

शुभमन गिल को बांग्लादेश टी20 सीरीज में मिला हुआ है रेस्ट

बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भाग लेने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) को बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया है. शुभमन गिल ने बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में खेलते हुए टीम इंडिया के लिए चेन्नई के मैदान पर एक शतकीय पारी भी खेली थी. अब शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा ने नीता अंबानी को दिया इतिहास का सबसे तगड़ा झटका, मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ इस टीम से जुड़ने का किया ऐलान