क्रिकेट के खेल की दीवानगी भारत में किस कदर छाई हुई है इसके बारे में बताने की कोई जरूरत नहीं है। इंडिया में जब कोई खिलाड़ी गेंद या बल्ला पकड़ता है तो उसके खेल की हर कोई प्रशंसा करता है। हर कोई चाहता है कि वह अच्छा करे और आने वाले समय में भारत का नाम रोशन करे।
कई खिलाड़ियों को मौका मिलता है और वह भारत का नाम भी रोशन करते हैं। लेकिन कुछ ऐसे होते हैं, जो भारत छोड़ दूसरे देश चले जाते हैं और वहां के लिए खेलना चालू कर देते हैं। गिल भी उन्हीं में से एक हैं, जिनके बारे में हम आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए बताने जा रहे हैं।
गिल ने छोड़ा भारत का साथ
बता दें कि हसरत गिल (Hasrat Gill) एक महिला क्रिकेटर हैं, जो कि ऑस्ट्रेलिया के लिए अंडर-19 क्रिकेट (Australia U19 Team) में खेलते नजर आ रही है। उन्होंने मेलबर्न स्टार्स की ओर से भी खेल रखा है। हसरत गिल की उम्र अभी महज 19 साल है और इतने कम उम्र में ही उन्होंने भारत छोड़ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना चालू कर दिया है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले BCCI ने किया बड़ा बड़ा ऐलान, जिसने नहीं खेला 1 मैच उसे बनाया टीम इंडिया का कोच
पंजाब में हुआ था हसरत गिल का जन्म
मालूम हो कि हसरत गिल का जन्म नवंबर 9, 2005 में अमृतसर, पंजाब में हुआ था। वह एक ऑलराउंडर हैं, जो कि लेफ्ट हैंड से बल्लेबाजी करती हैं। वहीं राइट हैंड से लेग ब्रेक गेंदबाजी करते दिखाई देती हैं।
इस वजह वह महिला राष्ट्रीय क्रिकेट लीग (Women’s National Cricket League) में विक्टोरिया महिला क्रिकेट टीम के लिए खेल रही हैं और उनका प्रदर्शन काफी उम्दा रहा है। अब तक उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल चार मैच खेले हैं। इस दौरान एक मैच में उन्हें न तो बल्लेबाजी मिली और न ही गेंदबाजी। लेकिन उसके अलावा बाकि तीन मैचों में उन्होंने गेंदबाजी की और सिर्फ एक विकेट चटकाया। हालांकि इस बीच उन्होंने ओवरऑल काफी कम न दिए हैं और उनके बल्ले से कुल 25 रन निकले हैं।
विमेंस अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप में किया था कमाल
ज्ञात हो कि इससे पहले आईसीसी विमेंस अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women’s Under 19 T20 World Cup) में उनका प्रदर्शन काफी उम्दा रहा था। आईसीसी विमेंस अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 में वह ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रही थीं। उन्होंने 6 मैचों में 10 खिलाड़ियों को पवेलियन चलता किया था। वो लगातार मैचों में अपनी गेंदबाजी का जलवा भिखेर रही थीं।
सोशल मीडिया पर लगातार करती हैं ट्रेड
बता दें कि हसरत गिल सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव नजर आती हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह लगातार मैच से रिलेटेड कंटेंट अपलोड करती रहती हैं। फैंस अक्सर हसरत गिल के क्रिकेट के अलावा उनकी खूबसूरती की भी तारीफ करते नजर आते हैं, क्योंकि वह काफी ज्यादा खूबसूरत भी हैं।