Posted inक्रिकेट न्यूज़

गिल, बटलर, साई सुदर्शन, फ्लिप्स…. पंजाब के खिलाफ मुकाबले के लिए गुजरात की प्लेइंग इलेवन हुई फाइनल

Gill, Butler, Sai Sudarshan, Phillips... Gujarat Titans' playing XI finalised for the match against Punjab

Gujarat Titans: आईपीएल 2022 की ट्रॉफी अपने नाम करने वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का प्रदर्शन बीते सीजन कुछ खास नहीं रहा था। लेकिन इस सीजन यह ट्रॉफी पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। शुभमन गिल की कप्तानी वाली यह टीम 25 मार्च को पंजाब किंग्स से भिड़ने वाली है।

जीटी की टीम अपने घर पर पंजाब से मुकाबला खेलते दिखाई देगी और इस मुकाबले में गुजरात की टीम किस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है। इसको लेकर काफी बड़ी अपडेट सामने आई है। तो आइए जानते हैं कि आखिर GT vs PBKS मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की ओर से कौन-कौन खिलाड़ी खेलते नजर आ सकते हैं।

Gujarat Titans की प्लेइंग 11 को लेकर आया अपडेट

Gujarat Titans

आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो चुकी है और अब 25 मार्च को गुजरात टाइटंस पंजाब किंग्स से भिड़ने वाली है। गुजरात और पंजाब का यह मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। इस मैच में गुजरात की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है। इसको लेकर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया। इस अपडेट के अनुसार गुजरात की टीम इस मैच में तीन प्रॉपर पेसर्स के साथ तीन स्पिनर्स भी खिला सकती है।

ये खिलाड़ी आ सकते हैं नजर

जानकारी के अनुसार गुजरात बनाम पंजाब के मैच में शुभमन गिल और जोस बटलर ओपनिंग कर करते नजर आ सकते हैं। वहीं उनके नीचे साईं सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स और राहुल तेवतिया खेलते दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा इस प्लेइंग 11 में वॉशिंगटन सुंदर, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, आर साईं किशोर, कागिसो रबाडा और प्रसिद्ध कृष्णा को भी देखा जा सकता है।

हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इस टीम की प्लेइंग 11 सामने नहीं है। लेकिन ऐसी ही प्लेइंग 11 के साथ यह टीम मैदान पर उतर सकती है। तो देखना होगा कि इस टीम की शुरुआत कैसी रहेगी।

कुछ ऐसी हो सकती है गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11

शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, साई किशोर, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा।

आईपीएल 2025 के लिए गुजरात टाइटंस का पूरा स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, राशिद खान, साईं सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, साई किशोर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वाशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, अरशद खान, गुरनूर बराड़, करीम जनत और कुलवंत खेजरोलिया।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में 1000 रन बनाने के बावजूद नहीं होने वाली इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी, गंभीर का हैं जानी दुश्मन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!