Team India: टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धांसू प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत टीम सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त करने में सफल रहे। इसके बाद अब टीम को एशिया कप में हिस्सा लेना है। इस टूर्नामेंट के बाद भारत को कई टीमों के साथ कई द्विपक्षीय सीरीज खेलना है। जिसके लिए शेड्यूल का ऐलान हो रहा है।
इसी बीच भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) वनडे सीरीज का भी ऐलान हो गया है। दोनो टीमों को आने वाले समय में वनडे सीरीज के लिए भिड़ना है। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले इस मैच के लिए बोर्ड शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तान बना सकती है। तो आईए जानते हैं इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के बारे में-
सितंबर-अक्टूबर भारत के दौरे पर रहेगी वेस्टइंडीज टीम
भारतीय टीम (Team India) को आने वाले समय में कई टीमों के साथ सीमित ओवर की सीरीज खेलनी है। इसी कड़ी में भारतीय टीम को अगले साल सितंबर अक्टूबर में वेस्टइंडीज के साथ 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खलेना है। इस सीरीज के लिए इंडीज की टीम भारत के दौरे पर होगी। भारत बनाम वेस्टइंडीज आखिरी वनडे सीरीज साल 2023 में खेला गया था जिसमें भारती टीम ने 2-1 ले बाजी मारी थी। अब एक बार फिर से अगले साल दोनो टीमें आसमे-सामने भिड़ने वाली हैं।
शुभमन गिल बन सकते हैं कप्तान
शुभमन गिल मौजूदा समय में भारतीय टीम के सफेद गेंद उपकप्तान हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में बीसीसीआई शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान बनाएगी। दरअसल कुछ विश्वनीय सूत्रों का कहना है कि रोहित शर्मा इस साल अक्टूबर में होने वाले वनडे सीरीज के बाद अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं जिसके बाद बोर्ड गिल को वनडे का भी कप्तान बना सकता है।
रोहित के बाद बीसीसीआई पहले से ही वनडे प्रारूप के लिए नए कप्तान की तलाश में है और वनडे कप्तानी की रेस में सबसे गिल का नाम ही चल रहा है। तो उम्मीदतन अगले साल होने वाले वेस्टइंडीज वनडे सीरीज में गिल ही कप्तान बन सकते हैं। वहीं गिल की कप्तानी में बोर्ड हार्दिक पांड्या को उपकप्तानी का जिम्मा सौंप सकती है।
इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
शुभमन गिल की कप्तानी में बोर्ड श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायवाल, रिंकू सिंह, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और कुलदीप यादव को खेलने का मौका दे सकती है।
यह भी पढ़ें: अगले 10 मैचों में जीरो पर भी आउट होगा ये बल्लेबाज, फिर भी गंभीर की कृपा से नहीं होगा टीम इंडिया से बाहर
वेस्टइंडीज के खिलाफ संभावित Team India
शुभमन गिल (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायवाल, रिंकू सिंह, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, कुलदीप यादव।
Disclaimer: वेस्टइंडीज के खिलाफ यह लेखक की संभावित टीम है। बोर्ड ने इसके लिए टीम की घोषणा नहीं की है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के नए वनडे कप्तान का बोर्ड ने किया ऐलान, CSK के इस नैसिखिया बल्लेबाज को सौंपी कमान