Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

गिल (कप्तान), अय्यर (उपकप्तान), अर्शदीप, अभिषेक, जितेश… श्रीलंका T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने

Shubman Gill

Shubman Gill : टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर थी। इस दौरे पर टीम ने काफी शानदार मुकाबला खेला। 20 जुलाई से शुरू हुए इंग्लैंड दौरे का अंतिम दिन 4 अगस्त को था। ओवल के मैदान में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन देते हुए इस सीरीज को दो-दो से बराबरी पर ला दिया। वहीं अब टीम इंडिया वापस भारत आ जाएगी।

इसके बाद टीम इंडिया को व्हाइट बॉल क्रिकेट में मुकाबले खेलने हैं। दरअसल, टीम इंडिया को श्रीलंका का दौरा करना है, जिसके लिए टीम का चयन अभी से ही शुरू हो गया है। आइए आपको बताते हैं कि श्रीलंका के साथ आखिर कब होगा भारतीय टीम का मुकाबला, इसके साथ ही इस टीम की कमान किन हाथों में होगी टीम की कमान और कौन होगा टीम का उप कप्तान।

कब होगा मुक़ाबला

Shubman Gill

इंग्लैंड के साथ सीरीज के बाद अब टीम इंडिया व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी करेगी। टीम इंडिया को T20 सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करना है। दरअसल, अगस्त के महीने में भारतीय टीम को बांग्लादेश का दौरा करना था, लेकिन राजनीतिक और सुरक्षा कारणों के चलते टीम इंडिया बांग्लादेश के दौरे पर नहीं जा रही है।

अब ऐसे में श्रीलंका बोर्ड ने खाली विंडो के लिए बीसीसीआई के सामने प्रस्ताव रखा है। बीसीसीआई के सामने श्रीलंका बोर्ड ने प्रस्ताव रखा है कि वह टीम इंडिया के साथ ODI और T20 मुकाबले खेलना चाहता है। हालांकि अभी तक इसको लेकर दोनों ओर से कुछ भी तय नहीं हुआ है, इस पर महज़ बातचीत ही चल रही है।

गिल होंगे कप्तान

वहीं, अगर श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया जाती है तो ऐसा माना जा रहा है कि इस टीम की कमान भी टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों में हो सकती है। दरअसल, शुभमन गिल (Shubman Gill) हाल ही में टेस्ट टीम के कप्तान बनाए गए हैं। वहीं इसके बाद वह T20 टीम के भी कप्तान बनाए जा सकते हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में सर्जरी करवाई है, जिसके बाद अभी उन्हें ठीक होने में थोड़ा समय लगेगा। इस कारण गिल को टीम में शामिल कर उन्हें T20 का कप्तान बनाया जा सकता है।

अय्यर बनेंगे उपकप्तान

वहीं, अगर उप कप्तान की बात करें तो इस टीम में बतौर उप कप्तान हाल ही में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर को बनाया जा सकता है। दरअसल, अय्यर के पास कप्तानी का अनुभव है। वह आईपीएल में कई टीमों के लिए कप्तानी कर चुके हैं। इसके साथ ही वह टीम इंडिया के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में काफी शानदार पारियां भी खेल चुके हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में भी उन्होंने कई शानदार पारियां खेली थीं। ऐसे में बोर्ड उन पर एक बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकता है और उन्हें टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : अर्जुन-वैभव-आयुष रिजर्व में, तो हार्दिक कप्तान, अक्षर उपकप्तान, एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फ़ाइनल

संभावित टीम इंडिया

शुभमन गिल (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर).

नोट – ये महज़ एक संभावित टीम है.

ये भी पढ़ें : रोहित (कप्तान), गिल (उपकप्तान), कोहली, ईशान, शमी… श्रीलंका ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!