India vs Afghanistan Test Match: इस समय भारतीय टेस्ट टीम को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभाल रहे हैं। लेकिन अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ होने जा रहे टेस्ट मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभाल सकते हैं। वहीं इस दौरान उपकप्तान का पद यशस्वी जायसवाल को दिया जा सकता है।
अफगानिस्तान के साथ होने जा रहे टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई भारत की सी टीम चुन सकती है और इस टीम में गिल, जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों की अगुवाई में पृथ्वी शॉ, अर्जुन तेंदुलकर और ऋतुराज गायकवाड़ भी खेलते दिखाई दे सकते हैं।
गिल और जायसवाल को बनाया जा सकता है कप्तान
बता दें कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम टेस्ट में कुछ ख़ास नहीं है, जिस वजह से बीसीसीआई मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को आराम दे सकती है। साथ ही सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर एक यंग टीम का चयन किया जा सकता है। अफगानिस्तान टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई 15 सदस्यीय टीम का चयन कर सकती है, जिसमें 4 पेस और 5 स्पिन बोलिंग ऑप्शन मौजूद रह सकते हैं। चूंकि यह सीरीज भारत में होने वाली है। ज्ञात हो की यह मैच साल 2026, जून में खेला जाएगा।
अर्जुन, पृथ्वी, गायकवाड़ के साथ इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ होने जा रहे मुकाबले के लिए बीसीसीआई भारत की टीम में अर्जुन तेंदुलकर, पृथ्वी शॉ और ऋतुराज गायकवाड़ के साथ ही साथ ईशान किशन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, अर्जुन तेंदुलकर, आकाशदीप, कुलदीप यादव, तनुष कोटियान, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और आर साईं किशोर को मौका दे सकती है। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं होने की वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता। मगर कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान किया जा सकता है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, अर्जुन तेंदुलकर, आकाशदीप, कुलदीप यादव, तनुष कोटियान, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और आर साईं किशोर।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इस टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है। मगर कुछ ऐसी ही टीम का चयन किया जा सकता है, जिसमें अधिकतर युवा खिलाड़ी शामिल हों।