India vs New Zealand: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 9वें संस्करण में टीम इंडिया को अपना अगला मैच न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के साथ खेलना है। यह मैच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और इस मैच में टीम इंडिया बिल्कुल अलग प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है।
इस मैच में टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभाल सकते हैं और उनकी कप्तानी में ऋषभ पंत के साथ ही साथ कई अन्य खिलाड़ियों को भी प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर भारतीय टीम की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।
न्यूज़ीलैंड मैच में कप्तानी कर सकते हैं शुभमन गिल
बता दें कि भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने जा रहा मैच डेड रबर मैच है। यानी इस मैच का कोई ख़ास महत्व नहीं है। चूंकि दोनों टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ऐसे में इस मैच में टीम इंडिया प्लेइंग 11 में कई बड़े बदलाव कर सकती हैं।
इन बदलावों के तहत इसमें कप्तानी की जिम्मेदारी उपकप्तान शुभमन गिल संभाल सकते हैं और रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है। वहीं प्लेइंग 11 में ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर खेलते दिखाई हैं। उनके अलावा इस मैच में अक्षर पटेल के जगह वाशिंगटन सुन्दर और मोहम्मद शमी के जगह अर्शदीप सिंह खेलते दिखाई दे सकते हैं।
इस वजह से कप्तान रोहित शर्मा कर सकते हैं आराम
मालूम हो कि रोहित शर्मा को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में फील्डिंग के दौरान हैंस्टिंग में हल्का सा खिंचाव आ गया था, जिसके वजह से वह इस मैच में आराम कर सकते हैं, ताकि उनकी इंजरी गंभीर न हो और वह फाइनल-सेमीफाइनल मुकाबले के लिए तैयार रह सकें। ज्ञात हो कि इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 4 और दूसरा 5 मार्च को खेला जाएगा।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुन्दर, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव और हर्षित राणा।
नोट: अभी तक आधिकारिक तौर पर प्लेइंग 11 को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन काफी आसार है कि टीम इंडिया इसी प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है।