India Vs New Zealand: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया को अपना अगला मैच न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के साथ खेलना है। यह मैच रविवार 2 मार्च को खेला जाएगा और इस मैच में भारतीय टीम बिल्कुल नई प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है। न्यूज़ीलैंड मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 में ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह और वाशिंगटन सुन्दर की एंट्री हो सकती है।
जबकि मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली प्लेइंग 11 से बाहर हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर न्यूज़ीलैंड मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।
रोहित-विराट के बिना खेल सकती है टीम इंडिया
दरअसल, रोहित शर्मा की अगुवाई में अपने शुरुआती मैचों को जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है और न्यूज़ीलैंड के साथ होने जा रहा मैच एक डेड रबर है। यानी इस मैच का कुछ ख़ास महत्व नहीं है। इस वजह से इस मैच में टीम इंडिया अलग प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है।
इसी के चलते इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी आराम करते दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में इन दोनों की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल और ऋषभ पंत संभाल सकते हैं।
इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौक़ा
रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्लेइंग 11 से बाहर होने की वजह से ओपनिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल संभाल सकते हैं। वहीं नंबर 3 पर श्रेयस अय्यर को खेलते देखा जा सकता है। इस मैच में भारत की प्लेइंग 11 में ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव और हर्षित राणा भी शामिल हो सकते हैं।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव और हर्षित राणा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती।
यह भी पढ़ें: ‘वो दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज..’, बाबर आज़म को सचिन-धोनी-गावस्कर से भी बड़ा प्लेयर मानता रोहित शर्मा का दोस्त