शुभमन गिल (Shubman Gill): भारतीय क्रिकेट टीम में इस वक़्त बदलाव का दौर चल रहा है और इसी कड़ी में हमें अब आने वाले समय में टीम इंडिया का नया कप्तान भी देखने को मिल सकता है. फिलहाल इस रेस में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) सबसे आगे चल रहे हैं.
भारत को आने वाले समय में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक लंबे दौरे पर जाना है, जहाँ पर दोनों टीमों के बीच टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज खेली जानी है. ऐसे में इस दौरे पर तीनों फॉर्मेट में गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
Shubman Gill हो सकते हैं तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान
दरअसल, अगर मौजूदा समीकरण को देखें तो गिल (Shubman Gill) ही टीम इंडिया के अगले कप्तान बनने वाले हैं. बता दें कि मौजूदा समय में टीम इंडिया की टेस्ट और वनडे की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों है, जबकि टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं.
हालाँकि, लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में भारत की उपकप्तानी की जिम्मेदारी गिल (Shubman Gill) के ऊपर है और टेस्ट फॉर्मेट में भी उन्हें उपकप्तान बनाए खबर सामने आ रही है. ऐसे में अगर इन सभी समीकरण को देखें तो गिल को अगला कप्तान माना का रहा है.
गुजरात और कोलकाता के 3-3 खिलाड़ियों का हो सकता है डेब्यू
बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया में गुजरात के तीन प्लेयर्स को शामिल हो सकता है और वे डेब्यू कर सकते हैं. इसमें सबसे पहला नाम साई सुदर्शन का है, जो टेस्ट में भी अपनी जगह बना सकते हैं. उनके अलावा राहुल तेवतिया और अभिनव मनोहर को भी जगह दी जा सकती है.
तो वहीं कोलकाता की तरफ से युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को अपना डेब्यू करने का मौका मिल सकता है और स्टार बल्लेबाज नीतीश राणा को भी टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. इन दोनों प्लेयर्स के अलावा स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह को भी टेस्ट टीम में पहली बार जगह दी जा सकती है.
दरअसल, इन दोनों टीमों के बीच इस साल नहीं बल्कि अगले साल नवंबर-दिसंबर में खेली जा सकती है. इस दौरे पर दोनों टीमें 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे और 5 टी-20 मुकाबले खेल सकती हैं. हालाँकि, इसको लेकर अभी तक कोई भी पुष्टि नहीं हुई है.
इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, अभिनव मनोहर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, मोहमद शमी.