Champions Trophy: भारत और इंग्लैंड के बीच में आज से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की भी शुरुआत होने वाली है जिसके लिए टीम सभी टीम तैयार है। टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले ही टीम कप्तान रोहित शर्मा (Rohit sharma) के संन्यास की खबरें आ रही हैं।
साथ ही कहा जा रहा है कि अगर रोहित संन्यास लेते हैं तो उनकी जगह टीम की कप्तानी बल्लेबाज शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह में से किसी एक खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है। लेकिन इन खबरों के बीच एक नया नाम इस रेस में शामिल हो गया है। जोकि रेस में सबसे आगे चल रहा है।
Champions Trophy हो सकता है रोहित का आखिरी टूर्नामेंट
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के बाद बीसीसीआई (BCCI) 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपना ध्यान केंद्रित करना चाहेगी। जिसके लिए बीसीसीआई कप्तान रोहित शर्मा से उनके करियर प्लान के बारे में जानना चाहेगी।
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी और उनके करियर को लेकर कई रिपोर्ट्स आ रही हैं। सूत्रों के मुताबिक अगर रोहित चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो यह उनका आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। इसके बाद वह अपने करियर पर विराम लगा सकते हैं।
Champions Trophy के बाद हार्दिक बन सकते हैं ODI के कप्तान
बता दें चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के बाद बीसीसीआई टीम के लीडरशिप टीम में बदलाव कर सकती है। इस टूर्नामेंट के बाद भारत के कप्तान के रूप में शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह का चल रहा था।
लेकिन इन सभी खिलाड़ियों के बीच हार्दिक को लेकर रिपोर्ट आ रही है कि वह वनडे के अगले कप्तान बन सकते हैं। बता दें हार्दिक ने इससे पहले टीम की कप्तानी की है। बोर्ड हार्दिक को 2027 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर कप्तान बना सकती है।
हार्दिक का कप्तानी करियर
बता दें हार्दिक पांड्या पहले भी टीम इंडिया के कप्तान रह चुके हैं। उन्होंने ना केवल वनडे में बल्कि टी20 में भी टीम की अगुवाई की है। बता दें पांड्या ने वनडे में 3 मैचों में टीम की अगुवाई की है। जिसमें हार्दिक ने टीम को 2 मैचों में जीत दिलाई वहीं केवल एक मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4…. बल्ले से भुवनेश्वर कुमार ने बरसाया कहर, ठोक तूफानी शतक, आलोचकों को दिया करारा जवाब