Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

गिल-जायसवाल-बुमराह OUT, केएल का बेस्ट फ्रेंड कप्तान, अफ्रीका T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया तैयार, इन 16 खिलाड़ियों पर गंभीर को भरोसा

Team India

Team India : टीम इंडिया ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। टीम इंडिया के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ने ही तगड़ी परफॉर्मेंस दिखाई। वहीं अब टीम इंडिया (Team India) अगले पड़ाव की ओर बढ़ रही है। अगले पड़ाव में टीम इंडिया को कई सारे T20 मुकाबले खेलने हैं। दरअसल, 2026 में T20 विश्व कप होना है, और उससे पहले टीम इंडिया के लिए हर मुकाबला बेहद अहम है।

आने वाले समय में टीम इंडिया (Team India) को साउथ अफ्रीका के साथ भी T20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए टीम इंडिया का चयन अभी से ही शुरू किया जा रहा है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर इस टीम में किन खिलाड़ियों को जगह मिलने वाली है। इसके साथ ही जानेंगे कि इस टीम का कप्तान कौन होगा और क्यों बाहर होंगे यशस्वी जायसवाल और बुमराह।

कब होगा मुक़ाबला

Team India

भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे से वापस आने वाली है। इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया (Team India) ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सीरीज को दो-दो से ड्रॉ कर दिया। वहीं अब टीम इंडिया (Team India) की नजर आने वाले T20 मुकाबलों पर है। टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के साथ मुकाबला खेलना है। टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के साथ पांच T20 मुकाबले खेलने हैं।

पहला T20 मुकाबला 9 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 11 दिसंबर को, तीसरा 14 दिसंबर को, चौथा 17 दिसंबर को और आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

हार्दिक को मिलेगी कप्तानी

वहीं इस टीम की कमान केएल राहुल के बेस्ट फ्रेंड को सौंपी जा सकती है। दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में सर्जरी कराई है, जिसके बाद उन्हें आराम दिया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया की कमान टीम इंडिया के धांसू ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के हाथों में हो सकती है।

टीम इंडिया के वह अनुभवी खिलाड़ी हैं और उन्होंने कई मौकों पर टीम इंडिया की कमान भी संभाली है। इसके साथ ही वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम की भी जिम्मेदारी संभालते हैं। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में ही गुजरात टाइटंस ने अपना पहला खिताब जीता था। वहीं अब बोर्ड उन्हें टीम का कप्तान बना सकता है।

ये भी पढ़ें : 6 दिन बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी टीम, रोहित की कप्तानी में इन 16 खिलाड़ियों को मौका, उपकप्तान का नाम चौंकाने वाला

गिल रहेंगे आउट

इसके साथ ही इस टीम से तीन खिलाड़ी बाहर भी होंगे। दरअसल, इस टीम से टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल बाहर रहेंगे। बता दें शुभमन गिल एक लंबे समय से T20 टीम से बाहर चल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हुई आखिरी सीरीज में भी उनका नाम शामिल नहीं था। इसके साथ ही यशस्वी जायसवाल को भी इस टीम से बाहर रखा जा सकता है।

यशस्वी भी अभी लगातार मुकाबले खेल रहे हैं, इस वजह से उन्हें इस टीम से आराम दिया जा सकता है। इसके अलावा इस टीम में जसप्रीत बुमराह भी नजर नहीं आने वाले हैं। गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण फिर से बाहर हो सकते हैं।

संभावित टीम इंडिया

हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.

ये भी पढ़ें : नीदरलैंड से होने वाले T20I सीरीज के लिए बोर्ड ने की 25 सदस्यीय टीम की घोषणा, दल में 23 ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने अब तक नहीं खेला IPL

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!