टीम इंडिया (Team India): 19 सितंबर से इंडिया और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट मुकाबला चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जाना है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है।
सीरीज में इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा ही करेंगे। जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। हालांकि, पहले टेस्ट मुकाबले में इंडिया की तरफ से कप्तानी रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज के तौर पर कौन खेलेगा। इस पर बड़ा अपडेट सामने आया है।
रोहित के साथ यह खिलाड़ी कर सकता है ओपन
बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की तरफ से रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज के तौर पर कौन खेलेगा। इसपर जमकर चर्चा हो रही है। क्योंकि, कुछ फैंस का मानना है कि, यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके चलते उन्हें ही बतौर सलामी बल्लेबाज मौका मिले।
जबकि कुछ का मानना है कि, टेस्ट में भी शुभमन गिल और रोहित शर्मा को ही बतौर सलामी बल्लेबाज खेलना चाहिए। वहीं, अब खबर आ रही है कि, पहले टेस्ट मुकाबले में इंडिया की तरफ शर्मा के साथ केएल राहुल बतौर सलामी बल्लेबाज खेल सकते हैं।
राहुल चल रहें हैं शानदार फॉर्म में
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल अभी दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया ए टीम की तरफ से खेल रहें हैं। जहां उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। दलीप ट्रॉफी के पहले मुकाबले में इंडिया बी टीम के खिलाफ केएल राहुल ने पहली पारी में 111 गेंदों का सामना किया और 4 चौकों की मदद से 37 रन बनाए।
जबकि दूसरी पारी में राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और एक मुश्किल पिच पर 121 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों की मदद से 57 रन बनाए। जिसके चलते अब माना जा रहा है कि, राहुल को बतौर सलामी बल्लेबाज मौका दिया जा सकता है।
पहले भी कर चुकें हैं रोहित के साथ बल्लेबाजी
बता दें कि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल पहले भी बतौर सलामी बल्लेबाज के साथ टेस्ट क्रिकेट में खेल चुकें हैं। इंग्लैंड के खिलाफ साल 2021 में रोहित और राहुल ने लॉर्ड्स के मैदान पर शानदार पार्टनरशिप की थी और पहले विकेट के लिए 126 रन जोड़े थे। रोहित और राहुल ने अबतक टेस्ट में 11 पारियों में ओपनिंग की और दोनों ने 49 की औसत से 549 रन बनाए हैं।