Asia Cup: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए अब ज्यादा समय शेष नहीं रह गया है। सितंबर में शुरु होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाईड सभी टीमें तैयारियों में जुट गई है। पिछले बार हुए एशिया कप को रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने जीता था। टीम इस बार भी उसी इतिहास को दोहराने के इरादे से उतरेगी।
लेकिन उससे पहले सवाल यह कि इस टूर्नामेंट भारतीय टीम (Team India) का उपकप्तान कौन होगा। टूर्नामेंट को शुरु होने में ज्यादा समय शेष नहीं है। इसलिए फांस असमंजस में कि टूर्नामेंट में शुभमन गिल या अक्षर पटेल कौन उपकप्तानी करता नजर आएगा। हालांकि इस राज पर से पर्दा उठ गया है। बीसीसीआई (BCCI) ने एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारत का उपकप्तान लगभग-लगभग तय कर लिया है।
सितंबर में शुरु होगा Asia Cup
मौजूदा समय में तो टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के दौरे पर है लेकिन इस दौरे के बाद भारतीय टीम को एशिया कप (Asia Cup) में शिरकत होना है। टूर्नामेंट का आगाज सितंबर में होना है। जिसके लिए अब सभी 8 टीमें तैयारियों में जुट गई है। यह टूर्नामेंट आगामी टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर टी20 प्रारूप में आयोजित किया जा रहा है। साथ ही बता दें कि इस टूर्नामेंट की मेजबानी की जिम्मेदारी भारत को सौंपी गई है। लेकिन हाल में हुए भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण टूर्नामेंट को यूएई में स्थानांतरित करने पर विचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: ENG vs IND: बदल गया टीम इंडिया का स्क्वॉड, BCCI ने नए 17 सदस्यीय दल की घोषणा की, किसान के बेटे को भी मौका
एशिया कप के लिए ये खिलाड़ी होगा उपकप्तान
अब टूर्नामेंट के आगाज से पहले सवाल यह है इस टूर्नामेंट में भारत का उपकप्तान कौन होगा। तो अब इस राज से पर्दा उठ गया। तो सबसे पहले तो आपको बता दें कि एशिया कप में भारत के उपकप्तान के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) और अक्षर पटेल (Axar Patel) का नाम सबसे आगे चल रहा है। बीसीसीआई (BCCI) इन्हीं दोनो में किसी एक खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सौंपी सकती है।
लेकिन अब रिपोर्ट्स है कि बीसीसीआई इस टूर्नामेंट में उपकप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल (Shubman Gill) को सौंप सकती है। भले ही वह पिछले टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन फिर भी गिल को ही सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) की कप्तानी में उपकप्तान का जिम्मा सौंपा जाएगा।
सफेद गेंद के आधिकारिक उपकप्तान हैं गिल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुभमन गिल सफेद गेंद के आधिकारिक उपकप्तान हैं। बीसीसीआई ने उन्हें ही वनडे और टी20 दोनो का उपकप्तान बनाया था। हालांकि वह टेस्ट सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के कारण पिछली टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे तो गिल की गैरमौजूदगी में बीसीसीआई ने अक्षर पटेल को तात्कालिक उपकप्तान बनाया था। लेकिन एशिया कप के समय गिल चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान, काव्या मारन के 3 चहेतों के साथ मैदान पर उतरेगी टीम