Gill-Rohit openers, Harshit-Arshdeep in charge of bowling, India's playing eleven announced for Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को शुरू होने में अब महज चंद दिन ही बाकी है और सभी टीमें पूरे जोरो शोरो से तैयारी में जुटी हुई है. हालाँकि इस चैंपियंस ट्रॉफी के पहले टीमों को खिलाड़ियों की चोट ने काफी परेशान किया है जिससे भारतीय टीम भी काफी प्रभावित हुई है और उनके सबसे बड़े गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चोट के कारण ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गये है. हालाँकि उसके बाद भी भारतीय टीम काफी मजबूत लग रही है और चैंपियंस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसे दिख सकती है.

संजय बांगर ने चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन

गिल-रोहित ओपनर, हर्षित-अर्शदीप को गेंदबाजी की कमान, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान 1

भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम चुनी है जिसमें उन्होंने हैरानी भरे फैसले लिए है. आपको बता दें कि, संजय बांगर की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे. इन दोनों का वनडे क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए रिकॉर्ड बहुत अच्छा है और ये दोनों शुरू में ही दूसरी टीम से मैच छीन कर ले जाते है. दोनों ने अब फॉर्म में भी वापसी कर ली है. रोहित और गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाए थे.

राहुल के ऊपर संजय ने दिखाया Champions Trophy के लिए भरोसा

गिल-रोहित ओपनर, हर्षित-अर्शदीप को गेंदबाजी की कमान, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान 2

वहीँ नंबर 3 पर किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए उन्होंने इस नंबर पर विराट कोहली को रखा है. वहीँ मिडिल आर्डर में उन्होंने श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को चुना है. इन दोनों का भी वर्ल्ड कप काफी अच्छा गया था और श्रेयस इस समय काफी शानदार फॉर्म में है. हालाँकि राहुल की फॉर्म चिंता का विषय है लेकिन संजय बांगर ने उनके ऊपर पूरा भरोसा जताया है.

वहीँ लोअर आर्डर के लिए उन्होंने हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल की तिकड़ी को बैक किया है. ये तीनों ही बल्लेबाज अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते है और वो ऐसा कर भी चुके है. यही नहीं वो बल्ले के साथ गेंद से भी योगदान दे सकते है इसलिए भी संजय बांगर ने इनको जगह दी है.

वहीँ गेंदबाजी के लिए उन्होंने कुलदीप यादव के साथ अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका दिया है. अर्शदीप का टीम में होना तो समझ आता है लेकिन हर्षित को किस वजह से जगह मिली है ये समझ के परे है. शमी पूरी तरह से फिट नहीं है शायद इसलिए उन्होंने हर्षित को शमी के ऊपर तरजीह दी है.

Also Read: ब्रेकिंग: अचानक फैंस को मिल गया बड़ा सरप्राइज, चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शिखर धवन को मिली जगह