Gill to get 25 crores, Rashid Khan to get 18 crores, names of 5 players to be retained by Gujarat Titans are fixed

Gujarat Titans: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है और उन तैयारियों के तहत कई टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट भी तैयार कर ली है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल 2022 की विजेता गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने भी अपनी रिटेंशन लिस्ट तैयार कर ली है।

आगामी सीजन के लिए गुजरात 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने जा रही है, जिनमें टीम के मौजूदा कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ ही साथ उपकप्तान राशिद खान (Rashid Khan) भी मौजूद हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) आईपीएल 2025 के लिए किन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

इन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है Gujarat Titans

Gujarat Titans IPL 2025

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल 2022 व 23 की फाइनलिस्ट गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने आगामी सीजन के लिए कुल 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया है, जिसमें टीम के मौजूदा कप्तान शुभमन गिल के साथ ही साथ उपकप्तान राशिद खान भी मौजूद हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार गुजरात ने शुभमन गिल को 25 करोड़ जबकि राशिद खान को 18 करोड़ में रिटेन करने का फैसला किया है।

यह 3 खिलाड़ी भी हो सकते हैं रिटेन

रिपोर्ट्स में अनुसार शुभमन गिल और राशिद खान के अलावा गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) जिन 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर रही है उनमें साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan), राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) और डेविड मिलर (David Miller) का नाम शामिल है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर रिटेंशन लिस्ट का ऐलान नहीं किया गया है, जिस वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता।

हालांकि काफी आसार हैं कि गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) इन्हीं 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। चूंकि यह सभी खिलाड़ी बीते कई आईपीएल सीजन से कमाल करते आ रहे हैं। बताते चलें कि 31 अक्टूबर तक आधिकारिक तौर पर रिटेंशन लिस्ट जारी की जा सकती है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में अपना विदाई मैच खेल रहे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, इसके बाद कभी नहीं पहनेंगे देश की जर्सी