Gill vs Jaiswal: शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल (Gill vs Jaiswal) भारत के दो उभरते हुए सितारे है. उन्होंने अपने छोटे से करियर में कई ऐसी पारियां खेली है जिसकी कल्पना कई लोग करते है. गिल की ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर में गाबा में खेली गयी पारी शायद ही कोई भूल पायेगा.
उन्होंने उस पारी में शतक भले ही न लगाया हो लेकिन उनकी वो पारी किसी शतक से कम नहीं थी. उन्होंने उस मैच में 91 रन बनाये थे जिसके चलते टीम इंडिया न सिर्फ वो मैच जीती थी बल्कि वो ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी बार बॉर्डर गावस्कर सीरीज अपने नाम की थी. गिल ने उस सीरीज के डेब्यू मैच में भी नाबाद अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाकर वापस आये थे.
Gill vs Jaiswal: गिल ने मौकों पर लगाया चौका
उसके बाद से ही गिल को टीम इंडिया में ज्यादा मौका नहीं मिला था. गिल को उसके बाद एक्के दुक्के मौके मिल रहे थे लेकिन वो उसमें ही अपनी छाप छोड़ने में सफल हो रहे थे. हालाँकि बीच में टी20 वर्ल्ड कप को मद्देनजर रखते हुए टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी उसमें व्यस्त थे और वो वनडे क्रिकेट नहीं खेल रहे थे जिसकी वजह से उनको टीम में मौका मिल रहा था और उन्होंने उन मौकों को भुनाया और उसमें ढेरों रन बनाये जिसके चलते उन्हें वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला था.
गिल जिस तरह के बल्लेबाज थे उसको देखकर उनको लगता था कि वो टी20 में परफेक्ट बल्लेबाज नहीं माने जाते थे लेकिन उन्होंने अपने आप को काफी बदला है और वो अब टी20 क्रिकेट समेत तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. गिल ने आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया है वो पहले मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते थे लेकिन अब वो टॉप आर्डर में बल्लेबाजी करते है और अच्छा प्रदर्शन करते है.
प्रतिभा को प्रदर्शन में तब्दील करने में सफल हुए जायसवाल
यशस्वी जायसवाल की प्रतिभा की भी काफी बात होती थी और उन्हें जब मौका दिया गया तो उन्होंने वैसा प्रदर्शन भी किया है. वो अभी तीनों फॉर्मेट में नहीं है लेकिन जिस तरह से वो प्रदर्शन कर रहे है वो दिन दूर नहीं जब वो तीनों फॉर्मेट के अहम सदस्य होंगे. इन खिलाड़ियों ने आईपीएल में भी कई अच्छी पारियां खेली है जिसके चलते उनको इतना ज्यादा हाइली रेट किया जाता है.
कहते हैं कि सर्वेश्रेष्ठता का पता तभी चलता हैं जब दो खिलाड़ियों की आपस में तुलना की जाती है. हालाँकि अलग अलग दौर के खिलाड़ियों की तुलना करने पर उनमें से कौन अच्छा है इसका सही अंदाजा नहीं हो पाता है क्योंकि अलग अलग समय चैलेंज भी अलग अलग होता है. जबकि एक ही दौर के खिलाड़ियों की तुलना आसानी से हो जाती है, क्योंकि उन्होंने एक जैसे ही खिलाड़ियों का सामना किया होता है.
विराट की विरासत को संभालने की जिम्मेदारी गिल के कंधो पर
यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल में हमेशा अच्छा किया है और वो ओपनिंग ही करते आये है जबकि शुभमन गिल ने अपने आईपीएल के करियर की शुरुआत मिडिल आर्डर में की थी लेकिन कुछ समय के बाद उन्हें ओपनिंग करने का मौका मिला था और उसके बाद उन्होंने दिखाया था कि क्यों उनके लिए कहा जाता था कि वो विराट कोहली की विरासत आगे ले जा सकते है. शुभमन गिल ने अपने शुरुआती चार सीजन कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेले है जहाँ पर कभी वो मिडिल आर्डर में थे और बाद में ओपन करने आये थे लेकिन उनका रोल काफी अलग था.
ऐसे हैं यशस्वी के आंकड़े
वहीँ अगर यशस्वी जायसवाल के आईपीएल करियर की बात की जाए, तो उन्होंने आईपीएल में 61 मैच खेले हैं जिनकी 60 पारियों में 33.00 की औसत और 148.71 के स्ट्राइक रेट से 1914 रन बनाये है. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 13 अर्धशतक लगाये है. यशस्वी के लिए साल 2023 काफी अच्छा गया था जहाँ उन्होंने एक सीजन में छह सौ से ज्यादा रन बनाये थे. आईपीएल 2023 में यशस्वी ने 14 मैच की 14 पारी में 48.07 की औसत और 163.61 के स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाये है.
ऐसे हैं गिल के आंकड़े
गिल के आईपीएल करियर की बात की जाए, तो उन्होंने 110 मैच की 107 पारियों में 37.70 की औसत और 136.47 के स्ट्राइक रेट से 3431 रन बनाये है. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 22 अर्धशतक लगाए है. गिल आईपीएल में ऑरेंज कैप जीत चुके है लेकिन वो विराट कोहली का एक सीजन सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड टूटने से बच गया था. गिल ने साल 2023 में 17 मैच की 17 पारियों में 59.33 की औसत और 158 के स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाये है.
61 मैचों एक बाद गिल के आंकड़े
हम इस आर्टिकल में गिल और यशस्वी की तुलना बराबर खेली गयी पारियों के अनुसार कर रहे है इसलिए 61 मैचों के बाद गिल के आंकड़े कैसे दिखते हैं. गिल के 61 मैचों की 58 पारियों के बाद उन्होंने 33.27 की औसत और 134 के स्ट्राइक रेट से 1597 रन बनाये है. इस दौरान गिल ने कोई भी शतक नहीं लगाया था और उनका हाईएस्ट स्कोर 96 रन था.
Yashasvi Jaiswal Shubhman Gill
matches- 61 matches- 61
innings- 60 innings- 58
average- 37.70 average- 33.27
strike rate- 136.47 strike rate 134
highest score- 124 highest score- 129
निष्कर्ष- वहीँ अगर आंकडों की बात की जाए, तो गिल के रन जायसवाल की तुलना में कम है और उनका स्ट्राइक रेट भी जायसवाल से कम है, लेकिन यहाँ पर ये ध्यान देने वाली बात हैं कि उन्होंने अपने शुरुआती करियर मध्यक्रम में खेला था इस वजह से उनके आंकड़े थोड़े फीके लग रहे है. लेकिन अब जैसे जैसे वो अपनी परफेक्ट पोजीशन पर खेल रहे है उनके आंकडो में सुधार देखने को मिल रहा है.
Also Read: टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में इस खिलाड़ी का सबसे पहले होता नाम, लेकिन IPL में पिला रहा सिर्फ पानी