Glenn Maxwell

Glenn Maxwell: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने पिछले एक दशक में ऑस्ट्रेलिया को 2 वर्ल्ड कप जितवाने में अहम भूमिका निभाई है. ग्लेन मैक्सवेल इस समय के वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक है. ग्लेन मैक्सवेल ने मैदान पर कई बार तबाही मचाई है.

आज हम आपको ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के द्वारा क्रिकेट फील्ड पर खेली गई एक ऐसी पारी के बारे में बताने वाले जिसमें ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 278 रन बनाए थे.

Advertisment
Advertisment

ग्लेन मैक्सवेल ने न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ खेली थी 278 रनों की पारी

Glenn Maxwell

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने वाइट बॉल फॉर्मेट में जो कीर्तिमान बनाए है. ऐसा कुछ वो ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में नहीं कर पाए लेकिन आज हम आपको ग्लेन मैक्सवेल के द्वारा रेड बॉल क्रिकेट खेली गई एक ऐसी पारी के बारे में बताने वाले जिसमें उन्होंने न्यू साउथ वेल्स (New South Wales) के गेंदबाजों की खूब कुटाई करते हुए अपने बल्ले से 278 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस 278 रनों की पारी में मैक्सवेल ने 87 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी.

तूफानी पारी खेलने के बावजूद ड्रॉ रहा मुकाबला

शैफील्ड शील्ड 2017 (Sheffield Shield) के संस्करण में हुए इस मुकाबले में विक्टोरिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की 278 रनों की पारी की मदद से पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 562 रन बनाकर डिक्लेअर कर दिया है. जिसके जवाब में न्यू साउथ वेल्स (NSW) की पहली पारी में 243 रन पर ऑलआउट हो गई.

उसके बाद विक्टोरिया की टीम ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए और उसके बाद न्यू साउथ वेल्स की टीम 468 रनों के मिले हुए टारगेट को चेस करने के लिए उतरी तो टीम ने खेल खत्म होने तक 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए और इस तरह यह मुकाबला ड्रॉ हुआ.

Advertisment
Advertisment

टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसे है ग्लेन मैक्सवेल के आंकड़े

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने टेस्ट क्रिकेट में 7 मुकाबले खेले है. इन 7 मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने 26.07 की साधारण औसत से बल्लेबाजी करते हुए 339 रन बनाए और इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने केवल एक बार 100 का आंकड़ा अपनी किसी टेस्ट पारी में पार किया.

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6….. रचा नया कीर्तिमान, वेस्टइंडीज के इस लेफ्ट हेंड बल्लेबाज ने टेस्ट फॉर्मेट में लगा डाले 6 बॉल पर लगातार 6 छक्के