Glenn Maxwell

Glenn Maxwell: ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 7 विकेट से शिकस्त दी. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) बीते 1 दशक से ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए वाइट बॉल फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करके अपने देश के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए है.

ऐसे में आज हम आपको ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के द्वारा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खेली गई एक ऐसी पारी के बारे में बताने वाले है जिसमें उन्होंने मात्र 55 गेंदों पर 120 रन ठोककर ऑस्ट्रेलिया (Australia) को मुकाबला मुकाबला जितवाने में अहम भूमिका निभाई.

Advertisment
Advertisment

ग्लेन मैक्सवेल ने 55 गेंदों पर ठोके 120 रन

Glenn Maxwell

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने 55 गेंदों पर 12 चौके और 8 छक्के की मदद से 120 रनों की पारी खेली. ग्लेन मैक्सवेल ने इस पारी के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी की. ग्लेन मैक्सवेल ने इस पारी में 218.18 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की इसी पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने पारी के निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए.

Glenn Maxwell

कुछ ऐसा रहा था मुकाबले का हाल

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के 120 और टिम डेविड के द्वारा अंत में लगाए गए कुछ बड़े शॉट के चलते टीम ने 20 ओवर के अंत में 4 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने भी कप्तान रोवमन पॉवेल (Rovman Powell) की अर्धशतकीय पारी के बदौलत अपने पारी के 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 207 रन ही बनाया. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने सबसे बड़े मैच विनर ग्लेंन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की शतकीय पारी की मदद से मुकाबला 34 रनों से अपने नाम किया.

Advertisment
Advertisment

टी20 इंटरनेशनल में शानदार है ग्लेन मैक्सवेल के आंकड़े

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 113 मुकाबले खेले है. इन 113 मुकाबलो में ग्लेंन मैक्सवेल ने 154.76 की शानदार स्ट्राइक रेट और 29.88 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 2600 रन बनाए. ग्लेन मैक्सवेल ने इस दौरान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 अर्धशतकीय और 5 शतकीय पारी खेली है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ग्लेन मैक्सवेल ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ इस फॉर्मेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज है.

यह भी पढ़े: वेस्टइंडीज के शाई होप और रोमारियो शेफर्ड ने लिया जिंदगी का बड़ा फैसला, वेस्टइंडीज छोड़ अब UAE से खेलेंगे क्रिकेट