Glenn Maxwell: आईपीएल 2025 में आज कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच मैच खेला जा रहा है। यह मैच केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन में हो रहा है और इसी मैच के दौरान ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को लेकर एक बहुत बड़ी अपडेट सामने आई है।
इस मैच में पता चला है कि यह ग्लेन मैक्सवेल के लिए उनका पंजाब किंग्स के लिए अंतिम आईपीएल सीजन हो सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है।
पंजाब किंग्स के लिए हो सकता है लास्ट सीजन
36 वर्षीय बैटिंग ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल 2025 ऑक्शन के दौरान 4.2 करोड़ रुपये की भारी बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। लेकिन अभी तक वह हर मैच में फ्लॉप हुए हैं, जिस वजह से पंजाब की टीम उन्हें अगले आईपीएल सीजन के लिए शायद ही रिटेन करेगी और यही बात सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कही है।
सुरेश रैना ने कही ये बात
केकेआर बनाम पीबीकेएस मैच में दौरान ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को लेकर सुरेश रैना ने कहा कि अभी ये रन नहीं बनाएंगे तो अगले साल पंजाब में लिए खेल पाएंगे या नहीं, पता नहीं। रैना ने जैसे ही यह बात कही उसके थोड़े ही देर बाद मैक्सवेल अपना विकेट गंवा बैठे। ग्लेन मैक्सवेल महज सात रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने। आपको जानकर काफी हैरानी लेकिन मैक्सी ने अब तक सिर्फ 48 रन बनाए हैं।
बनाए हैं सिर्फ 48 रन
मालूम हो कि आईपीएल सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 में 36 साल के ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने अब तक सात मैचों की छह पारियों में सिर्फ 48 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 30 रनों का रहा है। वह 5 मैचों में दहाई का आंकड़ा तक नहीं टच कर सके हैं।
बीते आईपीएल सीजन भी वह पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे और इस आईपीएल सीजन भी उनका यही फ्लॉप प्रदर्शन जारी है। बताते चलें कि ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने लास्ट सीजन 10 मैचों की 9 पारियों में महज 52 रन बनाए थे।