indian premier league: इंडियन प्रीमियर लीग (indian premier league) का आगाज आज शाम से हो रहा है जिसके अब सभी टीमें अपनी सर्वश्रेष्ठ टीमों के साथ तैयार हैं। लीग में खिलाड़ी धमाल मचाने को बेताब है।
बता दें इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेंन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने टूर्नामेंट से पहले ही अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाई जिससे सब हैरत में हैं। उनके इस आक्रामक रूप को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह इस आईपीएल (IPL) में धमाल मचाने को तैयार हैं।
indian premier league से पहले मैक्सवेल ने मचाया धमाल
आज से इंडियन प्रीमियर लीग (indian premier league) के 18वें सीजन का आगाज हो रहा है। लेकिन टूर्नामेंट से पहले ही इस साल पंजाब किंग्स में शामिल हुए। पंजाब में शामिल होते ही ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) एक बार फिर से अपने आक्रामक अंदाज में नजर आ रहे हैं।
उन्होंने टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले पंजाब के इंट्रा स्क्वाड में खेले गए मैच में मैक्सवेल ने अपना ऑलराउंडर शो दिखाया। उसमें उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही अपना कमाल दिया है। उन्होंने इस मैच में मैक्सवेल ने टीम ए के लिए 40 जोड़े साथ ही गेंदबाजी में भी अपना कमाल दिखाते हुए मैच में जीत दर्ज की।
𝐌𝐚𝐱𝐢 𝐩𝐚𝐚𝐣𝐢, 𝐚𝐚𝐭𝐞 𝐡𝐢 𝐬𝐡𝐮𝐫𝐮 𝐤𝐚𝐫 𝐝𝐢𝐲𝐞! 🔥#GlennMaxwell #PunjabKings #IPL2025 pic.twitter.com/hVqEgrJ8yU
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 21, 2025
यह भी पढ़े: KKR vs RCB मैच में धमाका करने को तैयार शाहरूख खान, रिंकू सिंह को KISS करते हुए VIDEO वायरल
प्रैक्टिस सेशन में दिखा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा
बता दें लीग के शुरु होने से पहले सभी टीमें प्रैक्टिस मैच खेल रही हैं। इसी कड़ी में पंजाब किंग्स भी प्रैक्टिस मैच खेल रही थी। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला।
बता दें पंजाब किंग्स की ए टीम ने पहले ऑस्ट्रेलिया के मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस के क्रमशः 40 और 47 रनों की पारी की मदद से टीम का स्कोर 20 ओवर में 202 रनों का रहा। इसके जवाब में उतरी पंजाब की बी टीम में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आरोन हार्डी ने शानदार अर्धशतक जड़ा लेकिन उसके बाद भी उनकी टीम हार गई।
पहले भी रह चुके हैं पंजाब किंग्स का हिस्सा
अगर मैक्सवेल ((Glenn Maxwell)) की बात की जाए तो वह इससे पहले भी पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं इस लिए यह उनके लिए घर वापसी जैसा है। उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए 65 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 1294 रन और 13 विकेट लिए हैं।
बता दें मैक्सवेल के पिछले साल तक आरसीबी का हिस्सा थे मैक्सवेल के पिछला आईपीएल सीजन कुछ खास नहीं रहा। जिस कारण इस सीजन फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया।
यह भी पढ़ें: 44173 रन, 53 शतक, 171 अर्धशतक, IPL 2025 में अचानक हुई इस दिग्गज की एंट्री, इस टीम में हुए शामिल