Glenn Maxwell

Glenn Maxwell: ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 शतक है. रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल ही एक दो खिलाड़ी है जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 शतक लगाए हुए है. ग्लेन मैक्सवेल की बात करें तो वो बीते 1 दशक से ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हो रहे है.

ऐसे में आज हम ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की एक ऐसी इनिंग से आपको अवगत कराने वाले है जिसमें उन्होंने विरोधी टीम के गेंदबाज़ों का भर्ता बनाते हुए 278 रन जड़ दिए थे.

Advertisment
Advertisment

साल 2017 में शेफील्ड शील्ड में मैक्सवेल ने ठोके थे 278 रन

Glenn Maxwell

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तीनो ही फॉर्मेट में खेलने का मौका मिला लेकिन टेस्ट क्रिकेट में ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन इंटरनेशनल लेवल पर हमेशा औसत दर्ज़े का ही रहा लेकिन वहीं घरेलू क्रिकेट में मैक्सवेल के रेड बॉल क्रिकेट के आंकड़ों की बात करें तो उसमें उनके आंकड़े शानदार है.

साल 2017 में शेफील्ड शील्ड (Sheffield Shield) के एक मुकाबले में विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स की टीम एक- दूसरे के आमने-सामने थी. इस मुकाबले में विक्टोरिया के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

इस पारी में नंबर 3 पर विक्टोरिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने महज 318 गेंदों का सामना करते हुए 87.42 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 278 रन जोड़े. ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी इस पारी में 36 चौके और 4 छक्के भी लगाए.

Advertisment
Advertisment

Glenn Maxwell

कुछ ऐसा रहा था मुकाबले का हाल

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की इसी 278 रनों की पारी की बदौलत विक्टोरिया ने अपनी पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 592 रन के स्कोर पर डिक्लेअर कर दिया. जिसके जवाब में न्यू साउथ वेल्स की टीम ने भी पहली पारी में 243 रन बनाए. जिसके बाद विक्टोरिया ने अपनी दूसरी पारी में 148 रन और जोड़कर न्यू साउथ वेल्स के सामने मुकाबला जीतने के लिए 468 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन न्यू साउथ वेल्स की टीम मुकाबले के खत्म होने तक केवल 256 रन ही बना पाई थी. जिस कारण से यह मुकाबला ड्रा हुआ.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार है ग्लेन मैक्सवेल के आंकड़े

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 69 मुकाबले खेले है. उन 69 मुकाबलो में ग्लेन मैक्सवेल ने 39.49 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 4147 रन बनाए है. इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 24 अर्धशतक और 7 शतकीय पारी भी दर्ज है. ग्लेन मैक्सवेल की बात करें तो उन्होंने अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मुकाबला साल 2023 में काउंटी क्रिकेट में खेला था.

यह भी पढ़े: 6 साल बाद भुवनेश्वर की वापसी, तो बुमराह-कोहली को आराम, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!