Glenn Maxwell
Glenn Maxwell

जब भी दुनिया के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों की बात की जाएगी तो उसमें ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का नाम जरूर लिया जाएगा। ग्लेन मैक्सवेल महज कुछ ही ओवरों में बल्लेबाजी के दौरान किसी भी गेंदबाजी लाइन-अप को तबाह कर सकते हैं। इसका एक ताज़ा उदाहरण क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई इनकी आक्रमक दोहरा शतकीय पारी को देख सकते हैं। इन दिनों एक बार फिर से ग्लेन मैक्सवेल मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं और इनकी सुर्खियों की वजह डोमेस्टिक क्रिकेट में इनके द्वारा खेली गई एक आक्रमक पारी है।

Glenn Maxwell ने खेली दोहरा शतकीय पारी

6,6,6,6,6,6,6.... ग्लेन मैक्सवेल ने तोड़े सारे वर्ल्ड रिकॉर्ड, 318 गेंदों का सामना कर खेली इतने ज्यादा रनों की पारी 1

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) क्रिकेट के हर एक प्रारूप में बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं और इन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी खूब रन बनाए हैं। एक पारी इन्होंने साल 2017 में खेली गई शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी के दौरान खेली थी। इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने 318 गेदों का सामना करते हुए 36 चौकों और 4 शानदार छक्कों की मदद से 278 5 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में ये एक असफल शॉट खेलने की वजह से स्टीव ओ’कीफ़ का शिकार बन गए थे।

कुछ इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी 2017 में विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में विक्टोरिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी विक्टोरिया की टीम ने पहली पारी में 9 विकेट खोकर 562 रन बनाते हुए पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में न्यू साउथ वेल्स की टीम 243 रनों पर सिमट गई, वहीं तीसरी पारी में विक्टोरिया की टीम ने 148 रनों पर 3 विकेट के नुकसान पर पारी घोषित कर दी। चौथी पारी में न्यू साउथ वेल्स की टीम को 468 रनों की दरकार थी और टीम दिन के खेल खत्म होने तक 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बना पाई।

बेहद ही शानदार रहा है Glenn Maxwell का करियर

अगर बात करें ऑस्ट्रेलिया टीम के शानदार ऑलराउंडर्स में से एक ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपनी टीम के लिए खेले गए 69 मैचों की 115 पारियों में 39.49 की औसत से 4187 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 7 शतकीय और 24 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 78 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई टीम इंडिया, 18 सदस्यीय दल में 4 विकेटकीपर, 5 गेंदबाज, 4 ऑलराउन्डर्स, 5 ओपनर्स को मिला मौका

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...