Glenn Maxwell selected his all-time IPL XI, did not give place to players like Rohit and Hardik

Glenn Maxwell: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शुरुआत में अब हफ्ते भर से कम का समय बचा हुआ है। आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है और इसकी शुरुआत से पहले ही क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े ऑल राउंडर्स में से एक ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की ऑल टाइम प्लेइंग 11 सामने आ गई है।

लेकिन उस प्लेइंग 11 में उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया है। तो आइए जानते हैं कि ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन में किन-किन खिलाड़ियों को शामिल किया है।

Glenn Maxwell की ऑल टाइम प्लेइंग 11 आई सामने

glenn maxwell

दरअसल, आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है और इसके पहले ही मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स की टक्कर आरसीबी से होने जा रही है। इस मैच से पहले पूर्व आरसीबी प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की एक प्लेइंग 11 सामने आई है, जो कि उनके अनुसार आईपीएल की ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन है। मालूम है कि यह प्लेइंग इलेवन उन्होंने साल 2020 में चुनी थी और इसमें उन्होंने कई खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया है।

हार्दिक और रोहित को नहीं दी जगह

बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने आईपीएल की अपनी जो ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है उसमें उन्होंने आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा और सबसे सफल ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को शामिल नहीं किया है। लेकिन उन्होंने अपनी प्लेइंग 11 में खुद को शामिल जरूर किया है।

उनकी प्लेइंग 11 में उन्होंने खुद को शामिल करने के साथ ही साथ डेविड वार्नर, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, सुरेश रैना, आंद्रे रसेल, एमएस धोनी, हरभजन सिंह, मोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है।

कुछ ऐसी है ग्लेन मैक्सवेल की प्लेइंग 11

डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, सुरेश रैना, ग्लेन मैक्सवेल, आंद्रे रसेल, एमएस धोनी, हरभजन सिंह, मोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें: वनडे वर्ल्ड वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया के हेड कोच का ऐलान, 33 शतक लगाने वाला बना HEAD COACH