Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Glenn Maxwell ने retirement से लिया यु टर्न, 50 over के फॉर्मेट में किया कमबैक

Glenn Maxwell took a U-turn from retirement, made a comeback in 50 over format

Glenn Maxwell – पाठकों एक बार फिर! ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने एक बार फिर सभी को चौंका दिया है। दरअसल, कुछ ही महीने पहले वनडे क्रिकेट (ODI) से संन्यास लेने वाले मैक्सवेल ने अब 50 ओवर के फॉर्मेट में कमबैक किया है।

बता दे 36 वर्षीय यह खिलाड़ी विक्टोरिया की टीम में शामिल किया गया है, जो इस हफ्ते क्वींसलैंड और तस्मानिया के खिलाफ डीन जोन्स ट्रॉफी के पहले दो मुकाबले खेलेगी। तो चाहिए इस मामले को विस्तार से जानते है। 

मैक्सवेल ने जून 2025 में लिया था वनडे क्रिकेट से संन्यास

Glenn Maxwell ने retirement से लिया यु टर्न, 50 over के फॉर्मेट में किया कमबैक 1आपको याद दिला दे ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने जून 2025 में ODI क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि 2012 में डेब्यू करने के बाद उन्होंने कुल 149 ODI खेले, जिसमें 3,990 रन बनाए और 77 विकेट भी अपने नाम किए। इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान वह 2015 और 2023 में दो बार विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे।

Also Read – ‘हमें कोई निर्देश नहीं….’ पाकिस्तान के खोखले दावों की खुली पोल, BCCI ने बताया हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी का पूरा सच

तो वहीं उनका आखिरी ODI इसी साल भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में खेला गया था। लेकिन संन्यास के महज कुछ महीनों बाद ही मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए फिर से 50 ओवर के फॉर्मेट में वापसी की। हालांकि, इस बार वह केवल दो मैचों के लिए ही उपलब्ध रहेंगे।

वापसी का असली कारण

दरअसल, मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने विक्टोरिया की ओर से मार्च 2022 के बाद से सिर्फ एक ही लिस्ट-ए मैच खेला था। ऐसे में उनकी यह वापसी अचानक सी लग सकती है, लेकिन इसके पीछे एक खास वजह है।बता दे, ऑस्ट्रेलिया की टीम जल्द ही न्यूजीलैंड का दौरा करेगी, जहां T20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी।

मैक्सवेल (Glenn Maxwell) इन दो मुकाबलों को उस दौरे की तैयारी के तौर पर खेलेंगे। उनकी मौजूदगी विक्टोरिया टीम को अनुभव और स्टार पावर दोनों देगी, जिससे सीजन की शुरुआत मजबूती से करने में मदद मिलेगी।

विक्टोरिया की टीम और कप्तानी में बदलाव

तो वहीं विक्टोरिया की टीम में मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के अलावा मैट शॉर्ट भी वापसी कर रहे हैं। बता दे शॉर्ट साइड इंजरी के कारण वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए थे। साथ ही दिलचस्प बात यह है कि शॉर्ट ने भी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से कोई 50 ओवर का मैच नहीं खेला है।

वहीं गौरतलब है कि टीम की कप्तानी शुरुआती मैच में विल सदरलैंड करेंगे, लेकिन उनके भारत दौरे पर जाने के बाद दूसरे मैच में अनुभवी बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब कप्तानी संभालेंगे।

मैक्सवेल का हालिया फॉर्म

असल में संन्यास के बाद ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने अपना फोकस पूरी तरह T20 फॉर्मेट पर कर लिया था। उनकी पिछली 5 T20 पारियों की बात करें तो उन्होंने 62*, 16, 1, 0 और 47 रन बनाए हैं। और तो और गेंदबाजी में भी उन्होंने 3 मैचों में कुल 4 विकेट झटके हैं। लिहाज़ा, यह प्रदर्शन बताता है कि मैक्सवेल (Glenn Maxwell) अभी भी फॉर्म में हैं और टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

संक्षेप में

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का यह यू-टर्न उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। हालांकि वह सिर्फ दो मुकाबले खेलेंगे, लेकिन उनकी मौजूदगी विक्टोरिया के लिए बड़ा फायदा साबित हो सकती है। साथ ही, यह कदम इस बात का संकेत है कि मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का क्रिकेट करियर अभी भी लंबे समय तक चल सकता है और उनका अनुभव ऑस्ट्रेलिया को आगे आने वाले टूर्नामेंट्स में बहुत मदद करेगा।

विक्टोरिया स्क्वॉड (Dean Jones Trophy):

विल सदरलैंड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ब्लेक मैकडॉनल्ड, कैलम स्टो, कैमरन मैक्लर, डेविड मूडी, ग्लेन मैक्सवेल, हैरी डिक्सन, मार्कस हैरिस, मैट शॉर्ट, मिच पेरी, सैम इलियट, सैम हार्पर, टॉम रोजर्स।

Also Read – जिस बात का डर था वहीं हुआ, UAE के खिलाफ मैच बॉयकाट कर रही Pakistan , अब नहीं खेलेगी Asia Cup 2025

FAQs

ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे से कब संन्यास लिया था?
मैक्सवेल ने जून 2025 में वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया था और भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी उनका आखिरी वनडे मैच था।
डीन जोन्स ट्रॉफी में मैक्सवेल कितने मैच खेलेंगे?
ग्लेन मैक्सवेल सिर्फ दो मैचों के लिए विक्टोरिया की टीम का हिस्सा होंगे।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!