Glenn Maxwell: आज से दस दिन बाद शुरु हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में ऑस्ट्रेलिया को अपना पहला मुकाबला 22 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। इस टूर्नामेंट में भारत के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा हैं। वह 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप में भी काफी विस्फोटक अंदाज में नजर आए थे।
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn maxwell) ऑस्ट्रेलिया के लिए हमेशा एक मैच विनिंग खिलाड़ी साबित हुए हैं। उन्होंने टीम को हमेशा रन बनाकर दिए हैं। ऐसा ही कुछ कारनामा उन्होंने एक वनडे मैच में किया था जिसमें उन्होंने दोहरा शतक जड़ा। तो आईए जानते हैं मैक्सवेल की उस पारी के बारे में-
Glenn maxwell ने वनडे में जड़ा दोहरा शतक
ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने अपने करियर में कई यादगार और महत्वपूर्ण मुकाबले खेले हैं जिसने ऑस्ट्रेलियाई टीम को कई बार जीत दिलाई है।
बता दें मैक्सवेल ने 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ एक ऐसी ही नाबाद पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने अफगानिस्तान के गेंदबाजों को धूल चटाते हुए 201 रनों की पारी खेली। इतना ही नहीं उस दौरान उन्होंने 21 चौके और 10 छक्के जड़े थे।
ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रहा मैच
वनडे वर्ल्ड कप 2023 की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया की जीत में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का बड़ा योगदान था। दरअसल मुंबई के वानखेड़े में खेले गए ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
अफगानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 विकेट के नुकसान पर महज 46.5 ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया। और ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले को 3 विकेट से जीत लिया। मैच में मैक्सवेन नाबाद पारी खेली।
Champions Trophy में दिखेगा मैक्सवेल की जादूई बल्लेबाजी का जलवा
चैंपियंस ट्रॉफी (Champion Trophy) का आगाज आज से ठीक 10 दिनों बाद होने जा रहा है जिसके लिए सभी टीमें जल्द से जल्द पाकिस्तान पहुंच सकती हैं. इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपने सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ियों का चयन कर लिया है जो इसके लिए पाकिस्तान जाएंगे।
टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल भी खेलते दिखाई देंगे। ऑस्ट्रेलिया को मैक्सवेल से एक बार से कुछ ऐसी ही विस्फोटक और करिश्माई पारी की उम्मीद रहेगी। ताकि टीम टूर्नामेंट अपनी छाप छोड़ सके।
यह भी पढ़ें: ‘उन्हें इतना मारेंगे..’, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की तरफ से आई धमकी, भारत के खिलाफ उगला गया ज़हर