Glenn McGrath praises 33 year old Player: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा को क्रिकेट इतिहास के बेस्ट तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है। मैक्ग्रा ने अपनी गेंदबाजी में बहुत ज्यादा स्पीड न होने के बावजूद सचिन तेंदुलकर समेत दुनिया भर के बल्लेबाजों को शिकार बनाया।
ग्लेन मैक्ग्रा को सफलता उनकी सटीक लाइन और लेंथ के कारण मिली, जिसके खिलाफ अक्सर बल्लेबाजी गलती कर जाते थे। अब इस दिग्गज ने टीम इंडिया के 33 वर्षीय खिलाड़ी को बेस्ट बताया है।
रोहित-विराट के बजाय Glenn McGrath ने इस भारतीय खिलाड़ी की जमकर की तारीफ
जब किसी दिग्गज से टीम इंडिया के बेस्ट खिलाड़ियों के बारे में पूछा जाता है तो अक्सर सभी के मुंह से रोहित शर्मा और विराट कोहली का ही नाम सुनने को मिलता है। इन दोनों का प्रदर्शन भी खैर ऐसा रहा है कि इन्हें बेस्ट बोलने में कोई भी हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए। हालांकि, ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) ने इन दोनों को नहीं, बल्कि 33 वर्षीय स्टार खिलाड़ी केएल राहुल को बेस्ट बताया है।
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने केएल राहुल की जमकर तारीफ की है, साथ ही राहुल को इस चीज के लिए भी सराहा कि उन्होंने खुद को टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर तक में बखूबी एडजस्ट किया है।
केएल राहुल की Glenn McGrath ने दिल खोलकर की तारीफ
ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 948 विकेट लेने वाले ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) यूट्यूब चैनल The Fast Bowling Cartel पर नजर आए, जिसमें उनके साथ खेल चुके तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग और जेसन गिलेस्पी भी थे। इस दौरान मैक्ग्रा ने राहुल के बारे में तारीफ करते हुए कहा,
“उनके लिए ढलना मुश्किल होता है। वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी खिलाड़ियों में से एक हैं। वह भारत के लिए काफी कठिन परिस्थितियों में टॉप स्कोरर रहे हैं। इसलिए, ओपनिंग से लेकर निचले क्रम तक, मुझे नहीं पता कि उन्होंने कितनी बार बल्लेबाजी की है। कभी-कभी यह आपके आत्मविश्वास को कम कर सकता है, लेकिन मुझे लगता है कि शायद उन्हें इसकी आदत हो गई है और वे खुद को ढाल लेते हैं। वह विकेटकीपिंग भी करते हैं, इसलिए वह एक बहुमुखी खिलाड़ी हैं।”
Glenn McGrath about KL Rahul’s versatility. pic.twitter.com/IspxIxoQDP
— Kunal Yadav (@Kunal_KLR) October 22, 2025
बता दें कि केएल राहुल ने अपने करियर के शुरूआती कुछ सालों में ज्यादातर पारी की शुरुआत की थी। हालांकि, फिर उन्हें मिडिल ऑर्डर में शिफ्ट कर दिया गया। इसके बाद, जरूरत पड़ने पर उनसे ओपनिंग भी कराई गई। अब राहुल टेस्ट में ओपनिंग करते हैं, जबकि वनडे में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की भूमिका के साथ-साथ विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी उठाते हैं।
रोहित-विराट के पर्थ वनडे में फ्लॉप होने के पीछे Glenn McGrath ने बताई वजह
पर्थ वनडे में रोहित शर्मा 8 और विराट कोहली खाता खोले बिना ही आउट हो गए थे। 7 महीने बाद टीम इंडिया के लिए वापसी पर दोनों कोई कमाल नहीं कर पाए। इन दोनों के सस्ते में आउट होने को लेकर ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा,
“मैच से पहले दोनों महान खिलाड़ियों, रोहित शर्मा और विराट कोहली, के बारे में काफी चर्चा हुई। उन्होंने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है। और मुझे लगता है कि उन्हें उस पिच पर थोड़ी ज़्यादा गति और उछाल देखने को मिला, जो आमतौर पर भारत में नहीं होता।”