Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: टीम इंडिया (Team India) के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेलने का सपना घरेलू क्रिकेट में खेल रहे हर एक खिलाड़ी का होता है. घरेलू क्रिकेट में निरंतर शानदार प्रदर्शन करने के बाद बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी उन खिलाड़ियों को इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू करने का मौका देती है.

आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले है जो घरेलू क्रिकेट में निरंतर अपने बल्ले से शतक पर शतक जड़ रहा है लेकिन टीम मैनेजमेंट में मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और सेलेक्शन कमेटी उन्हें टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका ही नहीं दे रही है.

Advertisment
Advertisment

अभिमन्यु ईश्वरन ने पिछले 3 मुकाबले में जड़े 3 शतक

Gautam Gambhir

बंगाल से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Eshwaran) को बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने दलीप ट्रॉफी में खेलने का मौका दिया था. दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए अभिमन्यु ईश्वरन ने इंडिया C और इंडिया D के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. वहीं मौजूदा समय में जारी ईरानी कप (Irani Cup) के मुकाबले में भी अभिमन्यु ईश्वरन ने रेस्ट ऑफ़ इंडिया (ROI) के लिए खेलते हुए शतकीय पारी खेली है.

टीम इंडिया के लिए अब तक नहीं मिला है डेब्यू का मौका

29 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Eshwaran) लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे है. जिस कारण से उनको कई बार टेस्ट स्क्वॉड में बुलावा आया है लेकिन अब तक अभिमन्यु ईश्वरन को टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है. इसी बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह भी दावा कर रही है कि सेलेक्शन कमेटी साल के अंत में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Ehswaran) को डेब्यू करने का मौका दे सकती है.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार हैं अभिमन्यु ईश्वरन के आंकड़े

बंगाल से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Eshwaran) ने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 97 मुकाबले खेले है. इन 97 मुकाबलो में अभिमन्यु ईश्वरन ने 48.44 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 7315 रन बनाए है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अभिमन्यु ईश्वरन ने 29 अर्धशतकीय और 25 शतकीय पारी खेली है. अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Eshwaran) हाल ही में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर रहे है. ऐसे में संभावना काफी अधिक है कि न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए अभिमन्यु ईश्वरन को टीम इंडिया से कॉल-अप आ जाए.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में आखिरी बार खेलकर संन्यास लेंगे ये 2 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, फिर कभी नहीं पहनेंगे देश की जर्सी