SL vs IND: टीम इंडिया इस समय श्रीलंका के दौरे पर है और इस दौरे पर टीम इंडिया ने टी20 सीरीज को अपने नाम कर लिया है तो वहीं ओडीआई सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने SL vs IND सीरीज को ध्यान में रखते हुए जिस टीम का ऐलान किया है उसे देखने के बाद तो यही लग रहा है कि, यह टीम आसानी के साथ ही इस सीरीज को अपने नाम कर सकती है।
लेकिन SL vs IND सीरीज से पहले ही भारतीय समर्थकों को बड़ा झटका लग चुका है और टीम के एक खिलाड़ी का एक्सीडेंट हो चुका है। इसके बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
SL vs IND सीरीज के दौरान इस खिलाड़ी का हुआ एक्सीडेंट
SL vs IND सीरीज खेली जा रही है और इस सीरीज के साथ ही अन्य खेल भी आयोजित किए जा रहे हैं। इन दिनों पेरिस में ओलंपिक को आयोजित किया जा रहा है और इसी के दौरान एक भारतीय खिलाड़ी के साथ दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। भारतीय महिला गोल्फर दीक्षा डागर (Diksha Dagar) ओलंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं और इसी बीच इनके कर का एक्सीडेंट हो गया है और कार में दीक्षा के साथ ही इनका पूरा परिवार भी बैठा था।
Breaking news- @DikshaDagar in a car accident in Paris on Tuesday night. She is not injured & will play as planned next week at @Paris2024 @Olympics . Father Col Dagar & Diksha fine, also brother. Mother suffered some injuries; being taken care off . @LETgolf File photo pic.twitter.com/2Kpmx2WSNo
— V Krishnaswamy (@Swinging_Swamy) August 1, 2024
भारतीय उच्चआयोग से मिलने गई थी Diksha Dagar
महिला गोल्फर दीक्षा डागर (Diksha Dagar) ओलंपिक 2024 में भाग लेने के लिए पेरिस पहुँच चुकी हैं और ये अपने परिवार के साथ पेरिस में स्थित भरतेयए उच्च आयोग में मिलने के लिए गईं थी। वहीं से वापसी के वक्त एक सिग्नल के दौरान इनकी कार का एक्सीडेंट हो गया और इनकी माँ को इस दुर्घटना में गंभीर चोटे आई हैं और इनकी माँ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि इन्हें किसी भी प्रकार की चोट नहीं आइ है और ये 7 अगस्त से खेलते हुए दिखाई देंगी।
दीक्षा खेलने उतरेंगी अपना दूसरा ओलंपिक
भरतेयए महिला गोल्फर दीक्षा डागर पेरिस ओलंपिक के रूप में अपना दूसरा ओलंपिक खेलने के लिए उतरेंगी। इसके पहले इन्होंने टोकियो ओलंपिक भारत का प्रतिनिधित्व किया था। इस मर्तबा दीक्षा डागर से पूरे देश को बड़ी उम्मीदें हैं और संभावनाएं हैं कि, ये भी अंक तालिका में अपना कुछ योगदान कर सकती हैं। अगर इन्होंने मेडल जीतने में सफलता मिलती है तो फिर ये गोल्फ में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनेंगी।
इसे भी पढ़ें – वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, RCB-CSK और मुंबई इंडियंस के 3-3 खिलाड़ियों को मौका