मोहम्मद शमी को लेकर आई खुशखबरी, अगरकर ने किया ऐलान, बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे दूसरा टेस्ट 1

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami): टीम इंडिया को बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से होनी है और पहला टेस्ट मैच चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा। बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान पहले टेस्ट मैच के लिए कर दिया गया है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को मौका नहीं मिला है।

क्योंकि, शमी अभी अपने चोट से उभर रहें हैं। इस बीच टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने शमी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि, शमी दूसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं।

Advertisment
Advertisment

Mohammed Shami को नहीं मिला मौका

मोहम्मद शमी को लेकर आई खुशखबरी, अगरकर ने किया ऐलान, बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे दूसरा टेस्ट 2

बता दें कि, स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में खेला था। उसके बाद से वह चोट के चलते बाहर चल रहें हैं। शामी ने अभी कुछ महीने पहले अपने एड़ी का ऑपरेशन कराया है।

जिसके बाद अब वह धीरे-धीरे रिकवरी कर रहें हैं। शमी ने नेट मे गेंदबाजी शुरू करना शुरू कर दी है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, उनकी वापसी टीम में बहुत जल्द हो सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शामी को फिट ना होने के चलते मौका नहीं दिया गया है।

अजीत अगरकर ने दिया बड़ा अपडेट

टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने मोहम्मद शामी के बारे में अपडेट देते हुए कहा कि, ” मोहम्मद शमी के चोट पर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि, “हम जानते हैं कि इस समय कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं और उम्मीद है कि वे वापस आ जाएंगे। मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है। जो एक अच्छा संकेत है। 19 सितंबर को पहला टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ है और हमेशा यही लक्ष्य था। मुझे नहीं पता कि यह उनके ठीक होने की समयसीमा है या नहीं। इसके बारे में एनसीए के लोगों से पूछना होगा।”

Advertisment
Advertisment

अजीत अगरकर ने आगे कहा कि, “बहुत सारे टेस्ट आने वाले हैं। हमें कुछ गहराई की आवश्यकता होगी। बुमराह, शमी और सिराज कुछ समय से आसपास हैं, ये स्पष्ट हैं। लेकिन इसके इर्द-गिर्द कुछ बातचीत होगी। बहुत सारा प्रथम श्रेणी क्रिकेट आने वाला है ताकि हम उस तरह से लोगों को तैयार कर सकें।”

दूसरे टेस्ट में शामी की हो सकती है वापसी

इंडिया और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 19 सितंबर से खेला जाना है। जबकि दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के मैदान पर 27 सितंबर से खेला जाना है। जिसके चलते शमी को रिकवरी होने का समय मिल सकता है और इसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, शमी दूसरे टेस्ट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

Also Read: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में नहीं मिली जगह, अब रिंकू सिंह को इस टीम से खेलने का आया ऑफर, 12 सितंबर से नई जर्सी पहने आएंगे नज़र