Rishabh Pant got injured before the Champions Trophy! Now this young wicketkeeper will enter the 15-member squad

Ishan Kishan: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक ईशान किशन (Ishan Kishan) साल 2023 में आखिरी बार भारत के लिए कोई इंटरनेशनल मैच खेलते दिखाई दिए थे। लेकिन अब सालों बाद उनकी फिर से टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के स्क्वॉड में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के जगह मौका मिल सकता है।

Ishan Kishan की हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री

ishan kishan

मालूम हो कि ईशान किशन (Ishan Kishan) साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच खेलते दिखाई दिए थे। लेकिन अब वापस से वह टीम इंडिया (Team India) के लिए लगातार मैच खेल सकते हैं। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत के स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है। चूंकि ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं और चोट के चलते वह टूर्नामेंट मिस कर सकते हैं।

ऋषभ पंत हुए चोटिल

बता दें कि टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई पहुंच कर प्रैक्टिस शुरू कर दी है। बीते दिन टीम इंडिया प्रैक्टिस कर रही थी और इस दौरान ऋषभ पंत के घुटने पर चोट लग गई। दरअसल, 16 फरवरी को प्रैक्टिस सेशन के दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने एक दमदार शॉट खेला, जोकि सीधे पंत के लेफ्ट घुटने पर जा लगा, जिसके वजह से उन्हें चलने में काफी परेशानी हो रही है।

ज्ञात हो कि उन्हें उसी घुटने पर चोट लगी है, जिसका उन्होंने बीते साल ऑपरेशन कराया था। इस वजह से बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी जगह ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौका दे सकती है। चूंकि वह पहले भी टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं और उन्होंने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की नई टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती।

नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने तीनों फॉर्मेट के लिए चुन लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान, जायसवाल-हार्दिक-बुमराह की हुई बल्ले-बल्ले