Posted inक्रिकेट न्यूज़

LSG के लिए आई खुशखबरी, MI के खिलाफ मुकाबले से पहले धाकड़ गेंदबाज की हुई टीम में एंट्री

LSG

LSG: खुद के घर पर पंजाब के हाथों करारी शिकस्त खाने के बाद अब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है. लखनऊ की टीम में एक ऐसे खिलाड़ी की एंट्री हो गई है जो लखनऊ के लिए मैच जीता देने की हैसियत रखता है. ये खिलाड़ी एक लंबे समय से क्रिकेट खेलने का इंतेज़ार कर रहा था, लेकिन अब इस खिलाड़ी का इंतेज़ार खत्म हो गया. साथ ही लखनऊ की टीम का भी इंतेज़ार खत्म हो गया है. लखनऊ की टीम अब पहले के मुकाबले ज्यादा मजबूत स्थिति में नजर आने वाली है. आइए जानते हैं किसकी हुई है एंट्री.

आकाशदीप की हुई एंट्री

LSG

हार का सामना कर रही लखनऊ की टीम के लिए थोड़ी राहत की खबर आई है. ऋषभ पंत लगातार टीम की बोलिंग लाइनअप से परेशान चल रहे थे. लेकिन अब टीम के लिए एक बेहद खुशी की खबर सामने आई है. दरअसल टीम में धांसू गेंदबाज आकाशदीप की वापसी हो गई है. आकाशदीप एक लंबे समय से इंजरी से झुझ रहे थे. लेकिन बुधवार रात उन्होंने लखनऊ की टीम को ज्वाइन किया.

चोटिल हुए थे आकाशदीप

बता दें, आकाशदीप बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला मेलबॉर्न में चौथा टेस्ट खेला था. उसके बाद से ही वो इंजर्ड हो गए और बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस चले गए थे. वहीं अब आकाशदीप को एनसीए (NCA) की मेडिकल टीम की ओर से फिटनेस सर्टिफिकेट मिल गया है, और वो लखनऊ के लिए अगले मुकाबले से खेलते हुए नज़र आने वाले हैं.

लखनऊ की टीम को लगा झटका

गौरतलब हो कि लखनऊ की टीम ने आकाशदीप को 8 करोड़ रुपए में खरीदा था. लेकिन चोट की वजह से आकाशदीप टीम में शामिल नहीं हो पाए थे. लखनऊ की टीम को इस बार कई बड़े झटके पहले ही लगे थे. लखनऊ टीम के पेस गेंदबाज आकाशदीप के साथ, मयंक यादव और आवेश खान भी चोटिल हो गए थे.

वहीं टीम ने मोहसिन खान की जगह शार्दुल ठाकुर को शामिल किया था. मोहसिन चोट के कारण इस सीजन आईपीएल से बाहर हो गए थे. वहीं अब मुंबई के खिलाफ मुकाबले से पहले आकाशदीप की वापसी टीम लखनऊ के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है.

ये भी पढ़ें: तिरंगे की शान के लिए खेलते हुए हिट साबित होते ये 3 खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए हो रहे फ्लॉप

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!