Shubman Gill Injury Update: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे अहम खिलाड़ी शुभमन गिल बीते कुछ समय से इंजरी की वजह से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। इंजरी के चलते ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उनका खेलना मुश्किल लग रहा था।
हालांकि अब उनको क्लीयरेंस मिल गई है और वह खेलते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज की शुरुआत कब होगी और अफ्रीकी टीम के खिलाफ गिल कैसा प्रदर्शन करेंगे।
फिट हुए Shubman Gill

दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) को नैक इंजरी हो गई थी और इस इंजरी की वजह से वह इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं थे। कुछ समय उन्होंने इसका इलाज कराया और फिर बीसीसीआई सेंटर आफ एक्सीलेंस में रिहैब करने पहुंचे। अब वहां से उन्हें खेलने का क्लीयरेंस मिल गया है। ऐसे में वह हमें फिर से एक्शन में दिखाई देने वाले हैं।
🚨 GOOD NEWS FOR INDIA 🚨
– Shubman Gill has been declared fit for the entire T20I series against South Africa. [RevSportz] pic.twitter.com/5BU6AuiCjS
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 6, 2025
9 तारीख से शुरू हो रही सीरीज
मालूम हो कि भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज (India vs South Africa T20 Series) की शुरुआत 9 दिसंबर से होने जा रही है और बीसीसीआई ने बतौर उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम में पहले दी मौका भी दे दिया था। हालांकि वह सब्जेक्ट टू फिटनेस थे। लेकिन अब जब वह पूरी तरह से फिट हैं तो सभी मैचों में खेलते दिखाई भी देंगे और कोशिश करेंगे कि फिर से अपना राज कायम कर सकें। चूंकि एक लम्बे अरसे से टी20 में वह फ्लॉप हो रहे हैं।
टी20 में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं शुभमन गिल
शुभमन गिल (Shubman Gill) के बल्ले से बीते वनडे और टेस्ट में कई बेहतरीन पारियां देखने को मिल रही हैं। लेकिन टी20 इंटरनेशनल में उनका हाल बेहाल है। उन्होंने साल 2024 ज़िम्बाब्वे टी20 सीरीज के बाद से एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है। भारत-जिम्बाब्वे टी20 सीरीज बीते साल जुलाई में हुई थी। उसके बाद से ही गिल हर बार फ्लॉप रहे हैं। रीसेंटली हुई भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में भी उनका वही हाल था।
ओवरऑल टी20 आंकड़े हैं कुछ ऐसे
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 33 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 33 पारियों में 837 रन बनाए हैं। इस बीच उनका औसत 29.89 और स्ट्राइक रेट 140.43 का रहा है। उन्होंने 126* के बेस्ट स्कोर के साथ 1 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं।
ओवरऑल 172 टी20 मैचों की 169 पारियों में उनके बल्ले से 5380 रन आए हैं। उनके बल्ले से 37.36 की औसत और 139.08 की स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं। इस बीच उनका बेस्ट स्कोर 129 का रहा है। गिल ने 6 शतक और 32 अर्धशतक जड़े हैं।