चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): पाकिस्तान में लगभग 29 सालों के बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर पाकिस्तान के दर्शको और उनकी आवाम में काफी ख़ुशी थी कि इतने लम्बे समय के बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी खेली जा रही है, लेकिन उनकी टीम ने पाकिस्तान के लोगों का दिल तोड़ दिया है.
पाकिस्तान की टीम अपने घर में हो रहे टूर्नामेंट के सेमीफइनल में भी पहुँचती हुई नहीं दिख रही है. पाकिस्तान की टीम पहले मैच के बाद ही चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से बाहर हो सकती है तो चलिए जानते हैं कि किस कारण पाकिस्तान की टीम मैच जीतकर भी टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है.
पाकिस्तान को मिली पहले मैच में करारी हार
दरअसल पाकिस्तान ने अपने चैंपियंस ट्रॉफी के अभियान की शुरआत न्यूज़ीलैंड के खिलाफ की थी जिसमें न्यूज़ीलैंड ने उन्हें 60 रनों से एकतरफा मुकाबले में धुल चटाई थी. पाकिस्तान को मिली इस हार के बाद अब उनका नेट रन रेट काफी गिर गया है जिसके चलते अब उनका सेमीफइनल के लिए क्वालीफाई करना मुश्किल है. आपको बता दें, कि पाकिस्तान की टीम ग्रुप ए में भारत, न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के साथ है और चैंपियंस ट्रॉफी जिस फॉर्मेट में हो रही है उसमें एक भी मैच में हार मिली और टीम सेमीफइनल की रेस से तुरंत बाहर हो सकती है.
फखर ज़मान हुए Champions Trophy से बाहर
ऐसे में पाकिस्तान की टीम को बड़ी हार का समाना करना पड़ा है जिसकी वजह से उनका नेट रन रेट भी काफी ज्यादा नीचे चला गया है और उन्हें इससे बड़ा झटका ये लगा है कि उनके सलामी बल्लेबाज फखर ज़मान चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से भर हो गए है. फखर को पहले मैच के पहले ओवर में ही चोट लग गयी थी जिसके बाद उन्होंने फील्डिंग भी नहीं की थी और बल्लेबाजी करते समय भी वो लड़खड़ा कर चल रहे थे और अब उनको चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया गया है.
नेट रन रेट के चलते सेमीफइनल जाने से रह सकती हैं पाकिस्तान
पाकिस्तानी टीम पहले से ही ओपनर की समस्या से जूझ रही थी जिसकी वजह से बाबर आज़म को ओपन करना पड़ा था और अब फखर के चोटिल होने के बाद उनकी ये समस्या और बड़ी हो गयी है. पाकिस्तान की टीम के लिए अब तो अगले मैच भी जीतना काफी मुश्किल है और अगर वो दोनों मैच जीत भी जाती है तो उन्हें बड़े अंतर से जीतना है ताकि वो अपने नेट रन रेट को अच्छा कर सकें तब जाकर कुछ काम होगा.
Also Read: रोहित-कोहली-जडेजा ही नहीं बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास का ऐलान कर देंगे ये 11 भारतीय खिलाड़ी