MI vs KKR: वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली मुंबई ने आठ विकटों से जीत लिया है। इस वजह से हार्दिक काफी ज्यादा खुश हैं।
वहीं केकेआर को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। इस वजह से इस टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे और खिलाड़ी काफी ज्यादा दुःखी हैं। इसको लेकर उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान काफी कुछ कहा है। तो आइए जानते हैं कि दोनों टीमों के कप्तानों ने क्या-क्या कहा है।
मुंबई ने दर्ज की शानदार जीत
अपने शुरुआती दो मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम ने इस मैच में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो कि उसके लिए काफी बेहतरीन साबित हुआ। इस टीम ने केकेआर की टीम को 116 पर ही ऑल आउट कर दिया। इसके बाद मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 12.5 ओवर्स में ही 121/2 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
हार्दिक पांड्या ने कही ये बात
आईपीएल 2025 सीजन का पहला मुकाबला जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा की जीत कर काफी अच्छा लग, खासकर घर पर। इसके साथ ही साथ उन्होंने इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच अश्विनी कुमार की भी तारीफ की, जिन्होंने चार विकेट चटका कर केकेआर की कमर तोड़ दी। उन्होंने अश्विनी की गेंदबाजी की तारीफ की। साथ-साथ उन्होंने कहा कि यह सब मुंबई इंडियंस के स्काउट का काम है, जिन्होंने इतने बेहतरीन खिलाड़ी को ढूंढ कर निकाला।
हार्दिक ने बताया कि प्रैक्टिस मैच के दौरान अश्विनी ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की थी और वह एक लेफ्टी हैं इस वजह से उन्हें खिलाया गया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अश्विनी ने जो रसेल का विकेट लिया और जिस तरह का फील्ड में प्रदर्शन दिखाया व कैच पकड़ा काबिले तारीफ है।
अजिंक्य रहाणे ने कही ये बात
दूसरा मुकाबला हार रहे अजिंक्य रहाणे ने कहा कि यह एक बैटिंग फेलियर है। उन्होंने बताया कि हम लगातार विकेट गंवाते रहे। हमें पार्टनरशिप करनी चाहिए थी और एटलिस्ट एक बल्लेबाज को अंत तक खड़े रहना चाहिए था, तब जाकर कुछ हो सकता था। उन्होंने बताया कि यह बैटिंग सरफेस था और यहां पर कम से कम 180-190 रन जीत के लिए सही रहता।
यह भी पढ़ें: हार्दिक-रोहित के बीच नहीं है कुछ भी ठीक, चल रही भयंकर लड़ाई, वायरल वीडियो ने किया सब साफ़