IPL 2025 का 11वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दरमियान असम के गुवाहाटी मैदान में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला हार कर आ रही हैं और इसी वजह से मुकाबला बेहद ही खास है। इस मुकाबले में राजस्थान की टीम को चेन्नई के द्वारा पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया गया और राजस्थान ने इस न्यौते को दोनों ही हाथों से स्वीकार किया है।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज नीतीश राणा ने आक्रमक अंदाज में अर्धशतक लगाया और इसके बाद इन्होंने एक खास अंदाज में जश्न मनाया। नीतीश राणा के जश्न मनाने का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
CSK के गेंदबाजों को राणा जी ने नहीं किया माफ़

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज नीतीश राणा ने पहली ही गेंद से आक्रमक रुख को अपनाया। इस मुकाबले में इन्होंने अपना खाता चौके से खोला और इसके बाद इन्होंने रविचन्द्रन अश्विन के ओवर मे कई बड़े शॉट्स खेले। नीतीश राणा ने इस मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए 21 गेदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक के बाद राणा ने खास अंदाज से अपने अर्धशतक को सेलिब्रेट किया।
— Pappu Plumber (@tappumessi) March 30, 2025
वायरल हुआ नीतीश राणा का जश्न मनाते वीडियो
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज नीतीश राणा ने जब अपना अर्धशतक पूरा किया तो इन्होंने खास अंदाज से सेलिब्रेट किया। नीतीश ने जश्न मनाते हुए अपना अर्धशतक अपने होने वाले बच्चों को समर्पित किया। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, नीतीश राणा ने कुछ हफ्ते पहले सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी थी कि, ये जल्द ही जुड़वा बच्चों के पिता बनने जा रहे हैं।
गोविंदा के दामाद हैं नीतीश राणा
राजस्थान रॉयल्स के बेहतरीन बल्लेबाज नीतीश राणा बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता गोविंदा के दामाद हैं। ये गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक के जीजा हैं और इसी रिश्ते से गोविंदा इनके ससुर लगते हैं। नीतीश ने कई खास मौकों पर इस बात को स्वीकार किया है। हालांकि पारिवारिक कार्यक्रमों की कोई भी तस्वीर ये दोनों साझा नहीं करते हैं।
इसे भी पढ़ें – देश छोड़ो, फ्रेंचाइजी लीग खेलो, IPL के बीच इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ टी20 लीग में खेलने का किया फैसला