Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

दादा की मेहनत, रोजाना 80 किलोमीटर का सफर.. जानिए कौन हैं आयुष म्हात्रे, जिन्होंने CSK के डेब्यू मैच में मचाया धमाल

Grandfather's hard work, travelling 80 kilometres every day.. Know who is Ayush Mhatre, who created a sensation in CSK's debut match

Ayush Mhatre: आईपीएल 2025 में आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में 17 साल के आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) ने 32 रन की एक दमदार पारी खेली है।

उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 32 रन की दमदार पारी खेल सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। तो आइए जानते हैं कि आयुष म्हात्रे कौन हैं और इनका सफर कैसा रहा है।

डेब्यू मैच में खेली 32 रन की पारी

Ayush Mhatre Ipl debut

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड इंजर्ड होकर आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं, जिस वजह से उनकी जगह आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) को स्क्वॉड में शामिल किया गया और आयुष ने अपने डेब्यू मुकाबले में 15 गेंद में 32 रन की पारी खेल दी है। आयुष ने चार चौके और दो छक्के की मदद से 32 रन बनाए हैं।

साल 2007 में हुआ था Ayush Mhatre का जन्म

मालूम हो कि आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) का जन्म 16 जुलाई साल 2007 में आर्थिक राजधानी मुंबई में हुआ था और इस समय उनकी उम्र 17 साल 278 दिन है। वह दाहिने हाथ से बल्लेबाजी और दाहिने हाथ से ही ऑफब्रेक गेंदबाजी करते हैं। ज्ञात हो कि आयुष ट्रेनिंग के लिए रोजाना 80 किलोमीटर दूर जाया करते थे और उनके इस क्रिकेटर बनने के सफर में उनके दादा ने काफी योगदान दिया।

दादा ने निभाया अहम रोल

बताते चलें कि आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) के दादा लक्ष्मीकांत नाइक ने उनके क्रिकेटर बनने में अहम भूमिका निभाई है। लक्ष्मीकांत नाइक आयुष को हर दिन समय पर उठाते थे। इसके बाद उन्हें क्रिकेट कोचिंग और स्कूल ले जाते थे। आयुष ने पहली बार साल 2023 में दिसंबर के महीने में मुंबई के लिए अंडर-23 लेवल पर क्रिकेट खेला था और इसके दस महीनों के भीतर उन्होंने सीनियर स्टेट टीम के लिए डेब्यू किया कर लिया। वह अंडर19 वर्ल्ड कप और एशिया कप में भी अपने बल्ले का दम दिखा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: 14 साल की उम्र में Kohli जैसा डाइट फॉलो कर रहे Vaibhav Suryavanshi, अपने फेवरेट खाने की दी कुर्बानी, बचपन के कोच ने खोला सीक्रेट

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!