Border–Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय क्रिकेट टीम को 10 सालों के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार मिली है। इस वजह से सभी भारतीय फैंस काफी ज्यादा दुःखी हैं। लेकिन फैंस को दुःखी होने की कोई भी जरूरत नहीं है, क्योंकि एक बार फिर दोनों टीमों के बीच टक्कर होने वाली है और इस बार भारतीय टीम बड़े ही आसानी से 5-0 से जीत दर्ज कर सकती है।
फिर से खेली जाएगी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी
बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। लेकिन अगली सीरीज इंडिया में खेली जानी है। इस वजह से टीम इंडिया बड़े ही आसानी से जीत दर्ज कर सकती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही अगली टेस्ट सीरीज भी 5 मैचों की होने वाली है। हालांकि यह ट्रॉफी अगले WTC साइकिल में खेली जाएगी।
WTC 2025-27 साइकिल में होगी यह सीरीज
मालूम हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही अगली टेस्ट सीरीज जनवरी 2027 में खेली जाएगी। यह टेस्ट सीरीज WTC 2025-27 साइकिल के लिए भारत की अंतिम टेस्ट सीरीज होने वाली है। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प रहेगा की उस सीरीज में कौन-कौन खिलाड़ी खेलते दिखाई देंगे। अभी के सिचुएशन के अनुसार उस दौरान भी टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह संभाल सकते हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की कमान पेट कमिंस के हाथों में ही रहेगी।
जून में होगी नेक्स्ट WTC साइकिल की शुरुआत
बताते चले कि नेक्स्ट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की शुरुआत जून से होने जा रही है। जून 2025 में इंडियन क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, जहां वह इंग्लैंड टीम के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देगी। इस WTC साइकिल टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका के साथ सीरीज खेलनी है।
इंडियन टीम अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। जबकि न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका से उनके घर पर मुकाबला खेलेगी।
यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर खत्म होने के साथ ही संन्यास का फैसला कर सकते ये 4 भारतीय खिलाड़ी, किसी भी पल हो सकता ऐलान