Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

GT vs DC: अहमदाबाद में बारिश और तूफान के भेंट चढ़ जाएगा गुजरात-दिल्ली का मैच? जानें क्या है अहमदाबाद के मौसम का मिजाज

GT vs DC

GT vs DC: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का 35वां मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स होने वाला है। ये मुकाबला नंबर 1 और नंबर 2 की टीम के बीच होगा। 35वां मुकाबला गुजरात टाइटंस के घरेलू मैदान अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर दोनों ही टीमें खूब पसीना बहा रही हैं, लेकिन गौर करने वाली बात होगी कि क्या मौसम के कारण ये मुकाबला रद्द हो जाएगा। आइए आपको बताते हैं कि इस मुकाबले के दौरान अहमदाबाद में कैसा रहेगा मौसम का मिज़ाज।

अहमदाबाद में होगा मुकाबला

GT vs DC

इंडियन प्रीमियर लीग अपने शबाब पर पहुंच चुका है। हर दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इन्हीं रोमांचक मुकाबलों में से अगला मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स होने जा रहा है। ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद खास है। ये मुकाबला नंबर 1 और नंबर 2 की टीम के बीच होने जा रहा है।

गुजरात इस सीजन काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रही है, तो वहीं दिल्ली ने भी एक मैच गंवाकर सभी मुकाबले अपने नाम किए हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि मुकाबले में कौन बाजी मारता है। लेकिन उससे पहले सवाल उठता है कि क्या बारिश इस मुकाबले में रुकावट ला सकती है।

क्या बारिश बनेगी रुकावट

अगर इस मुकाबले में मौसम की बात करें तो ये मुकाबला दिन के समय में खेला जाएगा। इस दौरान अहमदाबाद में 41 डिग्री का तापमान होने की संभावना है। ऐसे में ये साफ है कि इस दौरान बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है। अहमदाबाद में 40 ओवर का मुकाबला पूरा देखने को मिलेगा। वहीं इस दौरान 16 प्रतिशत ह्यूमिडिटी होने की भी संभावना है।

किसका पलड़ा भारी

वहीं अगर हम दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड मुकाबले की बात करें तो इसमें दिल्ली का पलड़ा भारी दिखता है। दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल की हिस्ट्री में कुल पांच मुकाबले हुए हैं। इन पांच मुकाबले में से दिल्ली के नाम तीन जीत हासिल हैं, तो वहीं गुजरात को महज़ दो ही जीत हाथ लगी हैं। अब देखने वाली बात होगी कि क्या इस मुकाबले में गुजरात जीत हासिल कर इस आंकड़ों को बराबर कर पाएगी या नहीं।

ये भी पढ़ें: GT vs DC, MATCH PREVIEW: Mitchell Starc एक बार फिर मचाएंगे कहर या मोटेरा में होगी रनों की बरसात? जानें अहमदाबाद में condition of pitch, weather and playing 11 का हाल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!