GT VS KKR : आज (13 मई) को गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाईट राइडर्स (GT VS KKR) के बीच में सीजन का 63वां मुक़ाबला खेला जाना था लेकिन अहमदाबाद के मौसम को इस मुक़ाबले का होना पसंद नहीं आया. जिसके चलते मैच के समय भारी मात्रा में बारिश हुई. इस तरह से यह मुक़ाबला बारिश के भेट चढ़ गया.
गुजरात टाइटंस (GT) के लिए यह मुक़ाबला होना काफी जरुरी था लेकिन जिस तरह मुक़ाबले में बारिश हुई और मुक़ाबला रद्द हुआ. इसी तरह गुजरात टाइटंस के प्लेऑफ में पहुंचने के अरमान पर भी पानी फिर गया.
बारिश के कारण रद्द हुए मुक़ाबला
गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाईट राइडर्स (GT VS KKR) के बीच में सीजन का 63वां मुक़ाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में एक भी गेंद का खेल नहीं हुआ और इस तरह से गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच हुआ यह मुक़ाबला रद्द हो गया. आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में यह पहला मुक़ाबला है जो रद्द हुआ है.
गुजरात टाइटंस हुई प्लेऑफ बाहर
गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स (GT VS KKR) के बीच होने वाले मुक़ाबले के रद्द होने से गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम को इस मुक़ाबले से 1-1 अंक प्राप्त हुआ और इस तरह से गुजरात टाइटंस की टीम अब अगर अपने अंतिम लीग स्टेज मुक़ाबले में जीत भी अर्जित कर लेती है तो भी गुजरात टाइटंस (GT) की टीम प्लेऑफ स्टेज से बाहर हो जाएगी. इसी तरह मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स के बाद गुजरात टाइटंस की टीम तीसरी आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी बन गई है जिनका प्लेऑफ में पहुंचने का सपना समाप्त हो गया है.
GT के बाहर जाने के बाद ये 6 टीमें बनी हुई है प्लेऑफ की रेस में
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में गुजरात टाइटंस (GT) के बाहर जाने के बाद बचे हुए 3 प्ले ऑफ़ स्पॉट के लिए इस समय राजस्थान रॉयल्स, सनराइज़र्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम प्लेऑफ स्टेज के लिए एक-दूसरे के आमने सामने दिखाई दे रही है. ऐसे में देखा जाए तो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इन 6 टीमों की जंग रोमांचक बनी हुई है.
यह भी पढ़े : BCCI से गद्दारी कर गए ये 8 विदेशी खिलाड़ी, IPL 2024 के बीच अचानक छोड़ा टीम का साथ, टेंशन में धोनी-कोहली