GT vs SRH LIVE BLOG: IPL 2025 का 51वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया जहाँ गिल की टीम ने बाजी मारी। गुजरात ने हैदराबाद को 38 रनों से हराया और पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं, हैदराबाद अभी 9वें स्थान पर है। ऐसे में अगर ये टीम बचे हुए 4 मैच लगातार जीत जाती है, तो 14 अंको के साथ प्लेऑफ में जा सकती है।
हालांकि, ये इतना आसान भी
नहीं होने वाला है। वैसे क्या होगा आगे, ये तो वक़्त आने पर पता चलेगा। बता दें कि इस मैच (GT vs SRH LIVE BLOG) में गुजरात ने पहले बैटिंग की 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद ने 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए।
GT vs SRH LIVE BLOG UPDATES
GT vs SRH LIVE BLOG: इशांत चोटिल लेकिन गुजरात जीती
आखिरी ओवर में 2 गेंद फेंकने के बाद इशांत शर्मा चोटिल हो गए और मैदान से बाहर चले गए। उनके बचे हुए 4 गेंदे साईं किशोर ने फेंकी और हैदराबाद जीत से 38 रन पीछे रह गई। इस टीम के पास प्लेऑफ में जाने का एक और मौका है। अगर बचे हुए सभी मैच जीत जाए, तो 14 अंको के साथ प्लेऑफ का सफर तय हो सकता है।
GT vs SRH LIVE BLOG: काश रेड्डी-कमिंस पहले आते
नितीश रेड्डी और पैट कमिंस थोड़ा लेट आए। अगर वो थोड़ा पहले आते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था क्योंकि इन दोनों ने राशिद खान को कूट दिया। 18.3 में कमिंस ने छक्का जमाया, तो 18.5 और 18.6 में नितीश रेड्डी ने।
GT vs SRH LIVE BLOG: रेड्डी ने हाथ खोले
17.3: गेराल्ड कोट्जी की शॉर्ट गेंद, नितीश रेड्डी ने बनाई खुद के लिए जगह! फ्लैट बैट से ताबड़तोड़ शॉट लगाया स्वीपर कवर की दिशा में, राशिद ने कैच के लिए डाइव मारी, लेकिन गेंद उनके सामने गिरी और फिसलती हुई बाउंड्री पार कर गई। चार रन
GT vs SRH LIVE BLOG: हैट्रिक से चूके सिराज
सिराज ने 16.4 में अनिकेत वर्मा को चलता किया जबकि इसकी अगली ही गेंद पर उन्होंने मेंडिस का भी विकेट लिया लेकिन 16.6 में उन्हें क्रीज पर आए पैट कमिंस ने चौका जड़ करारा जवाब भी दिया।
GT vs SRH LIVE BLOG: क्लासेन का विकेट गिरा
15.3: प्रसिद्ध कृष्णा की हार्ड लेंथ गेंद थी और इसपर मिला बड़ा विकेट मिला, हेनरिक क्लासेन आउट हुए। गेंद में न रूम था, न रियायत, क्लासेन ने किया लैप खेलने का प्रयास, लेकिन बल्ले के बाहरी हिस्से से लगकर सीधा गया बटलर के हाथों में।
GT vs SRH LIVE BLOG: चौका और फिर आउट हुए अभिषेक
14.3 में इशांत शर्मा की गेंद को अभिषेक ने चौके के लिए भेजा। फिर 14.5 की गेंद का भी वही नतीजा निकला। लगा कि आज अभिषेक अपना शतक पूरा करेंगे लेकिन 14.6 में वो सिराज को अपना कैच थमा बैठे और 74 रन पर आउट हुए।
GT vs SRH LIVE BLOG: अंपायर के नॉट आउट पर विवाद
13.4: प्रसिद्ध की गेंद अभिषेक के पांव पर लगी और गिल ने DRS लिया और थर्ड अंपायर का फैसला नॉट आउट था। इसपर गिल भड़के। फिर दोनों अंपायरों में चर्चा और गिल को दी गई कुछ सफाई। दरअसल मामला DRS से जुड़ा है, बॉल ट्रैकिंग में पिचिंग का हिस्सा दिखा ही नहीं, सिर्फ इम्पैक्ट और विकेट्स नज़र आए। अगर पिचिंग देखा जाता, तो शायद GT का रिव्यू चला जाता। गिल अब भी संतुष्ट नहीं, पर अभिषेक उन्हें शांत कर रहे हैं
GT vs SRH LIVE BLOG: आतिशबाजी चल रही है
12.2 में राशिद खान की गेंद पर अभिषेक शर्मा ने चौका जमा दिया जबकि इसकी अगली ही गेंद पर डीप मिड विकेट की ओर से एक छक्का जड़ दिया। क्या कमाल की आतिशबाजी कर रहे अभिषेक
GT vs SRH LIVE BLOG: छक्का और फिफ्टी
11.3: गेराल्ड कोट्जी की गेंद और अभिषेक शर्मा ने बना दर्शक दीर्घा में भेज दिया। लाइन के अंदर गए, राउंड द विकेट की एंगलड डिलिवरी को लप करके उड़ा दिया लॉन्ग लेग के ऊपर से छक्का! फिफ्टी पूरी हुई।
GT vs SRH LIVE BLOG: अभिषेक-क्लासेन का प्रहार
10.3 में अभिषेक शर्मा ने राशिद की गेंद पर छक्का जमा दिया। क्या प्यारा शॉट था जबकि 10.5 में क्लासेन ने राशिद को निशाना बनाया और फिर एक छक्का जमाया। मजा आ गया बल्लेबाजी देखकर।
GT vs SRH LIVE BLOG: गए ईशान किशन
9.3: गेराल्ड कोट्जी को मिली पहली सफलता, ईशान किशन का संघर्ष भरी पारी का अंत! गुड लेंथ गेंद, ऑफ स्टंप से बाहर की ओर, किशन ने लाइन के पार मारने की कोशिश की, लेकिन लगा टॉप एज, गेंद उड़ती हुई गई थर्ड मैन की ओर, प्रसिद्ध कृष्णा ने दाईं ओर दौड़ते हुए सीमा रेखा के पास शानदार कैच लपका
GT vs SRH LIVE BLOG: अभिषेक की बेहतरीन बल्लेबाजी
7.2: गेराल्ड कोट्जी की शॉर्ट पिच गेंद, पिच के बीच में बांगी गई थी! अभिषेक शर्मा ने किया कोशिश खींचने की, लेकिन गेंद उछल गई और लग गया टॉप एज, गेंद उड़ती हुई गई कीपर के ऊपर से, एक बाउंस में चौका, नसीब भी साथ, इरादा भी दमदार!
GT vs SRH LIVE BLOG: अभिषेक ने हाथ खोले
5.3: सिराज की तेज़ गेंद, अभिषेक शर्मा ने पहले किया डांस डाउन द ट्रैक, फिर बैकफुट पर जाकर बनाई जगह! लेग साइड की ओर हटकर गेंद को पॉइंट फील्डर के ऊपर से शानदार पंच मारा, चार रन, कमाल की टाइमिंग और प्लेसमेंट—बॉल बुरी नहीं थी, लेकिन शॉट ग़ज़ब का था साउथपॉ से!
GT vs SRH LIVE BLOG: चौका और फिर आउट
4.2 में प्रसिद्ध कृष्णा को ट्रेविस हेड ने चौका जड़ा लेकिन इसकी अगली गेंद पर मामला उल्टा पड़ गया। ट्रेविस हेड आउट हो गए। बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवाया। बल्ले और गेंद का मेल सही से नहीं हुआ और गेंद सीधा राशिद खान के हाथों में गई। 20 रन बनाकर हुए आउट।
GT vs SRH LIVE BLOG: हेड-अभिषेक की जोड़ी तबाही है!
3.2 में ट्रेविस हेड ने इशांत शर्मा की गेंद पर चौका बटोरा जबकि 3.5 में अभिषेक शर्मा ने महफ़िल लूटी। गज़ब का छक्का जमा दिया। इन दोनों की जोड़ी तबाही वाली है।
GT vs SRH LIVE BLOG: अपने रंग में आ रहे हेड
2.3: सिराज की शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद, लेकिन ट्रैविस हेड ने किया ताकत से किनारा! ज्यादा जगह नहीं थी, फिर भी बैकफुट से फ्लैट बैट मार दिया मिड ऑन के बाहर, चार रन, खूबसूरत नहीं था पर पूरी तरह असरदार, प्योर पावर हेड की तरफ से!
GT vs SRH LIVE BLOG: अभिषेक का छक्का
1.6: इशांत की धीमी गेंद, ऑफ स्टंप के बाहर फुल और अभिषेक शर्मा ने कर दिया सज़ा तय! पहली ही गेंद पर मिला थोड़ा सा रूम, और उन्होंने फ्लैट हिट कर दिया लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का! दूसरा छक्का अभिषेक का, इशांत नाराज़, जानते थे गलती हो गई फुल और वाइड डालकर!
GT vs SRH LIVE BLOG: हेड-अभिषेक की आक्रामक शुरुआत
225 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने आक्रामक शुरुआत की। 0.2 में अभिषेक शर्मा ने सिराज को छक्का जड़ा जबकि 0.4 में ट्रेविस हेड ने दमदार चौका जमाया और अपने इरादे साफ़ कर दिए।
GT vs SRH LIVE BLOG: बेहतरीन ओवर उनादकट का
19.1 में सुंदर ने उनादकट को छक्का जमाया जबकि 19.2 में सुंदर आउट हुए। फिर 19.3 में तेवतिया ने छक्का जड़ा, फिर 19.5 में वो आउट हुए जबकि 19.6 में राशीद खान का विकेट गिरा।
GT vs SRH LIVE BLOG: शाहरुख़ ने कमिंस को पटका
18.6: कमिंस की शॉर्ट गेंद, पर फर्क नहीं पड़ा GT के शाहरुख़ को! टाइमिंग जबरदस्त, बल्ला घुमाया और गेंद उड़ गई वाइड लॉन्ग ऑन के ऊपर से, छक्का! दम भी था, क्लास भी शानदार शॉट शाहरुख़ से!
GT vs SRH LIVE BLOG: प्रहार-हाहाकार और विकेट
17.4 में बटलर ने हर्षल पटेल को चौका जमाया। फिर 17.6 में दमदार छक्का जड़ा। लेकिन 18.4 में बटलर का विकेट गिरा। कमिंस ने उन्हें 64 रन पर चलता किया। बड़ी मुश्किल से बटलर गए हैं लेकिन गुजरात का स्कोर 200 के पार जा चुका है।
GT vs SRH LIVE BLOG: बटलर ने लूटी महफ़िल
16.2 में जीशान की गेंद पर बटलर ने तड़कता फड़कता छक्का जड़ा। यहाँ दर्शक फील्डर बने। वहीं, 16.6 में भी बटलर का बल्ला गरजा और उन्होंने चौका जड़ अपना अर्धशतक पूरा किया।
GT vs SRH LIVE BLOG: बटलर का चौका
15.4: कमिंस की शॉर्ट गेंद और बटलर ने कर दिया फ्लैट बैट से प्रहार! कोई खास गति नहीं, लेकिन टाइमिंग लाजवाब—खींचकर भेजा लॉन्ग ऑन फील्डर के पार, सीधा गैप में चार रन के लिए, कमाल की प्लेसमेंट और दमदार स्ट्रोक!
GT vs SRH LIVE BLOG: गिल के रन आउट पर कमेंट्री में बोले दीप दास गुप्ता
कमेंट्री के दौरान दीप दास गुप्ता ने गिल के रन आउट पर कहा कि मेरा मानना है कि बॉल ने फ्लिक नहीं किया, सीधा स्टंप पर लगी है, बॉल दिशा बदलकर स्टंप पर लगी है और अंपायर का फैसला सही है। वहीं, नियम पर भी गुप्ता ने पहले बोला था कि हाथ से अगर पहले निकल जाता है बेल तो आपको दोबारा गेंद के साथ पूरा स्टंप उखाड़ना पड़ेगा लेकिन अंपायर माइकल गफ़ के अनुसार गेंद पहले लगी है और तभी बेल्स गिरे हैं और हाथ बाद में लगा है।
GT vs SRH LIVE BLOG: रन आउट की अपील
12.6: जीशान अंसारी की तेज़ और सीधी गेंद… बटलर ने मारा लेग साइड की ओर, अंदरूनी किनारा शॉर्ट फाइन लेग की तरफ! थ्रो आया सीधे कीपर एंड पर… गिल दौड़े लेकिन ग्राउंड से रह गए बाहर—अब टीवी अंपायर का काम शुरू! हर फ्रेम को देखा गया, गेंद ने स्टंप को छुआ या कीपर के ग्लव ने? आखिरकार माइकल गफ ने दिया फैसला—ग्लव से ही गिल्लियां गिरीं, और गिल हुए रन आउट!
GT vs SRH LIVE BLOG: आज लगता है गिल का शतक पक्का
12.4: जीशान अंसारी की गेंद, गिल ने किया कमाल! धीमी गेंद को शानदार टाइमिंग से भेजा लॉन्ग ऑन की ओर, चार रन के लिए गेंद सीमारेखा पार, क्लास और कंट्रोल का बेहतरीन नमूना! लगता है आज गिल शतक बनाएंगे।
GT vs SRH LIVE BLOG: एक चौका और फिर बलंडर
11.2 में हर्षल पटेल को गिल ने डीप मिड विकेट की दिशा में शॉट खेल चौका बटोरा जबकि 11.5 में एक मौका आया था जब जोश बटलर कैच आउट होने वाले थे लेकिन पैट कमिंस ने कैच ड्रॉप कर दिया। इसे एक तरह से बलंडर कहेंगे। मतलब हाथ में आया मौका गंवा दिया।
GT vs SRH LIVE BLOG: मेंडिस की भी पिटाई
10.3 में कमिंडू मेंडिस की गेंद पर गिल ने आक्रामक रूप इख्तियार किया और एक चौका बटोरा। वहीं, 10.6 में भी वही नतीजा दिखा और यहाँ भी गुजरात के कप्तान ने चौका बटोरा। ऐसा लग रहा है गिल गेंदबाजों पर खुन्नस उतार रहे हैं।
GT vs SRH LIVE BLOG: शमी की तो हालत ख़राब कर दी
9.1 में शमी की गेंद पर गिल ने चौका जमाया। फिर 9.3 में बटलर ने छक्का जड़ा और इसके बाद 9.5 में गिल ने चौका बटोरा और अपना अर्धशतक पूरा किया। 25 गेंदों में उन्होंने ये कारनामा किया।
GT vs SRH LIVE BLOG: बटलर के 4000 रन पूरे
8.4: जीशान अंसारी की गेंद, लेग पर बटलर ने ग्राउंड शॉट खेला लॉन्ग ऑन की ओर, एक रन। और इसी के साथ बटलर ने पूरे किए 4000 IPL रन! क्या शानदार सफर रहा है इस तूफानी बल्लेबाज़ का!
GT vs SRH LIVE BLOG: बटलर का छक्का
8.1: जीशान अंसारी की ओवरपिच गेंद और बटलर ने कर दिया विस्फोट! लेग साइड की तरफ हटकर गेंद के नीचे आए और सीधा मारा मैदान के बीचोंबीच 89 मीटर का आसमानी छक्का, बल्ले से निकली आग जैसी!
GT vs SRH LIVE BLOG: बेहतरीन पारी खेलकर गए सुदर्शन
6.5: जीशान अंसारी की गेंद और मिला बड़ा विकेट! गूगली बाहर की ओर, साई सुदर्शन ने किया लेट डैब, लेकिन बल्ले का किनारा लग गया, क्लासेन ने कोई गलती नहीं की शानदार कैच, और साई चूक गए इस सीज़न की छठी फिफ्टी से बस कुछ रन दूर! 48 पर आउट।
GT vs SRH LIVE BLOG: उनादकट के पिटाई की बारी
5.1 और 5.2, गेंदबाज उनादकट और बल्लेबाज शुभमन गिल और यहाँ नतीजा भी वही रहा। दोनों गेंदों पर बैक टू बैक चौका मिला। इस ओवर से 11 रन निकलकर आए।
GT vs SRH LIVE BLOG: साईं का प्रहार, हर्षल की शामत
हर्षल पटेल का साईं सुदर्शन ने भूत बना दिया। 4.1, 4.4 और 4.5 में दमदार चौका जड़ा। गुजरात की बैटिंग देख लग रहा है कि यहाँ रनों की बारिश हो रही है। इसके बाद 4.6 पर भी सुदर्शन नहीं रुके और एक बेहतरीन चौका जड़ा।
GT vs SRH LIVE BLOG: गिल ने कमिंस को धोया
पैट कमिंस गेंदबाजी करने को आए लेकिन यहाँ गिल ने उन्हें नहीं बक्शा। 3.1 और 3.2 की गेंद पर गुजरात के कप्तान ने हैदराबाद के कप्तान को धो दिया और दोनों ही गेंदों पर चौका बटोर लिया जबकि छठी गेंद पर एक झन्नाटेदार छक्का बटोरा। इसी के साथ चौथे ओवर में ही गुजरात की टीम का स्कोर 50 के पार चला गया।
GT vs SRH LIVE BLOG: पिट गए मोहम्मद शमी, लुटाए 20 रन
शमी की तो पिटाई हो गई। 2.1, 2.3, 2.4, 2.5 और 2.6 में साईं सुदर्शन ने शमी को आड़े हाथ लिया और इन सभी गेंदों में आक्रामक शॉट खेलते हुए चौका जड़ दिया। इस ओवर से कुल 20 रन निकले। लगा ही नहीं कि ये वो शमी हैं, जिन्होंने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताया है।
GT vs SRH LIVE BLOG: छक्के से हुई शुरुआत
0.3: शमी की गेंद और ये गई हवा में! गिल ने कमाल की कलाइयों से फुल लेंथ बॉल को उठा दिया स्क्वायर लेग के ऊपर से, 69 मीटर का शानदार छक्का, क्या शॉट खेला है शुभमन ने!
GT vs SRH LIVE BLOG: गुजरात की प्लेइंग 11 और इम्पैक्ट प्लेयर
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इम्पैक्ट प्लेयर: ईशांत शर्मा, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, अरशद खान, शेरफेन रदरफोर्ड
GT vs SRH LIVE BLOG: हैदराबाद की प्लेइंग 11 और इम्पैक्ट प्लेयर
अभिषेक शर्मा, इशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, नितीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी
इम्पैक्ट प्लेयर: अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, ट्रैविस हेड, राहुल चाहर, वियान मुल्डर
GT vs SRH LIVE BLOG: पहले गेंदबाजी करेगी हैदराबाद
गिल ने सिक्का उछाला लेकिन ये पैट कमिंस के पक्ष में गिरा। पैट कमिंस ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। हैदराबाद में कोई बदलाव नहीं हुआ है जबकि गुजरात में एक बदलाव है। करीम जन्नत की जगह गेराल्ड को मौका मिला है।
Also Read: बांग्लादेश दौरे पर नहीं जाएगी टीम इंडिया, इस वजह से BCCI का सीरीज रद्द करने का फैसला