GT vs SRH MATCH HIGHLIGHTS: आईपीएल 2025 का हालिया मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के रूप में खेला गया। इस मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी शुभमन गिल और साई सुदर्शन की सलामी जोड़ी ने इस न्यौते को दोनों ही हाथों से स्वीकार किया और इसके बाद आने वाले बल्लेबाजों ने भी आक्रमक रुख को बनाए रखा और टीम के स्कोर को
224 रनों तक पहुंचाया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत एक बार फिर से ठीक रही लेकिन बाद में आने वाले बल्लेबाजों ने बेड़ागर्क कर दिया। हैदराबाद की टीम को इस मुकाबले में 38 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।
GT vs SRH MATCH HIGHLIGHTS: गुजरात टाइटंस ने बनाए 224 रन

गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने 224 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी शुभमन गिल और साई सुदर्शन की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। इसके बाद गिल ने बटलर के साथ मिलकर आतिशी बल्लेबाजी करना जारी रखा। शुभमन गिल ने इस मुकाबले में 38 गेदों में 76 रनों की पारी खेली तो वहीं जोस बटलर ने आक्रमक रुख को अपनाते हुए 37 गेदों में 64 रन बनाए। जबकि साई सुदर्शन ने इस मुकाबले में 23 गेदों में 48 रनों की पारी खेली थी।
GT vs SRH MATCH HIGHLIGHTS: रनचेज में फेल हुई हैदराबाद

गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबले में गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने 224 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा तो गुजरात की टीम ने शानदार अंदाज में किया लेकिन इसके बाद आने वाले बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी नहीं ली और नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे। हैदराबाद की टीम ने इस मुकाबले में 20 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान पर कुल 186 रन बनाए और इस मुकाबले में 38 रनों से पीछे रह गई।
गिल की चाल की वजह से जीती गुजरात
गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबले में गुजरात की टीम के कप्तान शुभमन गिल ने बड़ी चाल चली है और इसी चाल की बदौलत ही टीम को जीत मिल पाई है। दरअसल जब कोई टीम टॉस हार जाती है तो उसका मनोबल बेहद ही कमजोर हो जाता है और ऐसे में मुकाबले में हार भी मिल सकती है। लेकिन गिल ने अपनी टीम को कमजोर नहीं पड़ने दिया और इसी वजह से बल्लेबाजी के दौरान टीम विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल हो पाई है।
इसे भी पढ़ें – CSK vs RCB, Dream11 Prediction in hindi: गलती से भी मत देख लेना ये ड्रीम इलेवन टीम, खाली रातोंरात बन जाओगे करोड़पति