GT vs SRH, MATCH PREDICTION HINDI: आईपीएल 2025 में 2 मई को शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से भिड़ेगी। यह मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि इस मैच में कौनसी टीम जीत सकती है और पहली इनिंग्स का स्कोर क्या हो सकता है।
GT vs SRH मैच पिच रिपोर्ट
alt="GT vs SRH, MATCH PREDICTION HINDI" width="1200" height="675" />
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने जा रहा मुकाबला कौन जीतेगा के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को काफी रास आती है। ऐसे में जो भी टीम इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करेगी। वह इसका पूरा फायदा उठा सकती है।
हालांकि पारी की शुरुआत में इस मैदान पर गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिलती है। ऐसे में अगर बल्लेबाजों ने शुरुआत में थोड़ा सा संभाल कर नहीं खेला, तो बैटिंग कोलेप्स भी देखने मिल सकता है।
एवरेज स्कोर- 172.35
चेस करते हुए जीतने के चांस – 53.85 प्रतिशत
पिच – बल्लेबाजी के लिए मददगार
GT vs SRH मैच वेदर रिपोर्ट
अहमदाबाद में 2 मार्च को काफी गर्म दिन रहने वाला है। शुक्रवार को होने वाले इस मैच डे पर मैक्सिमम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस। वहीं मिनिमम 28 डिग्री सेल्सियस होने वाला है। शाम 7:00 यहां की ह्यूमिडिटी करीब 20% वहीं 10:00 बजे करीब 38 % रहने वाली है। इसके अलावा हवा की रफ्तार भी 16 से लेकर 14 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रहेगी।
तापमान – 42/28 डिग्री C
मौसम पूर्वानुमान – साफ रहेगा
हुमिडीटी – 38-20%
बारिश अनुमान- नहीं होगी
GT vs SRH Head To Head Record
गुजरात टाइटंस और सनराजइर्स हैदराबाद के बीच अब तक कुल पांच मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से तीन में गुजरात ने जीत दर्ज की है। वहीं हैदराबाद में एक में बाजी मारी है।
GT SRH
5 Matches 5
3 Won 1
1 Lost 3
1 NR 1
GT vs SRH स्कोर प्रेडिक्शन
पॉवरप्ले स्कोर- 50-60 रन (हैदराबाद के लिए)
60-70 रन (गुजरात के लिए)
मिडिल ओवर प्रेडिक्शन
10 ओवर स्कोर= 85-90 (हैदराबाद के लिए)
90-95 (गुजरात के लिए)
(10-16) ओवर = 140-155 (हैदराबाद के लिए)
150-160 (गुजरात के लिए)
टोटल स्कोर प्रेडिक्शन
टोटल स्कोर- 190-200 (हैदराबाद पहले खेलेगी)
210 – 220 (गुजरात पहले खेलेगी)
GT vs SRH मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहरुख़ खान, राहुल तेवतिया, शेर्फ़ेन रदरफोर्ड, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
इम्पैक्ट प्लेयर: इशांत शर्मा।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कमिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, ज़ीशान अंसारी और मोहम्मद शमी।
इम्पैक्ट प्लेयर: जयदेव उनादकट।
आईपीएल 2025 के लिए GT का स्क्वॉड
शुभमन गिल, राशिद खान, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, कैगिसो रबाडा, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वाशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, अरशद खान, गुरनूर बरार, शेरफेन रदरफोर्ड, साई किशोर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत और कुलवंत खेजरोलिया।
आईपीएल 2025 के लिए SRH का स्क्वॉड
पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, ईशान किशन, राहुल चाहर, स्मरण रविचंद्रन, अथर्व तायदे, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ब्रायडन कार्से, कामिंडु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा और सचिन बेबी।
GT vs SRH मैच प्रेडिक्शन
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच प्रिडिक्शन की बात करें तो इस मैच को शुभमन गिल के कप्तानी वाली गुजरात जीत सकती है, क्योंकि गुजरात की टीम इस समय अलग ही लय में नजर आ रही है। अब तक इस सीजन इस टीम ने 9 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 6 में जीत मिली और सिर्फ तीन में हार का सामना करना पड़ा है।
वहीं पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद में 9 में से सिर्फ तीन में जीत दर्ज की है और 6 मैचों में हार का स्वाद चखा है। एसआरएच को अपने अंतिम पांच में से तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि जीटी को केवल दो में हार मिली है। यानी रीसेंट फॉर्म के हिसाब से गुजरात का पलड़ा काफी भारी है। हालांकि सिर्फ रिसेंट ही नहीं बल्कि ओवरऑल भी गुजरात हैदराबाद से बहुत आगे है। ऐसे में इस मैच को गुजरात टाइटंस जीत सकती है।
GT vs SRH Winner
गुजरात टाइटंस
डिस्क्लेमर- ये लेखक और हमारे एक्सपर्ट्स की निजी राय है कि इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम जीत दर्ज कर सकती है। ये प्रेडिक्शन आंकड़ों और हालिया फॉर्म को देखते हुए की गयी है।