GT vs SRH, MATCH PREVIEW IN HINDI: दुनिया की सबसे बड़ी लीग अब लगभग ख़त्म की ओर बढ़ आयी है. इस लीग में एक से बढ़ कर एक मुक़ाबले देखें गए. इस मुक़ाबले में दोनों ही टीमें खूब मेहनत करने वाली है. गुजरात की टीम अपने पोजीशन को जहाँ और बेहतर करने के लिए मैदान में उतरेगी तो वहीं हैदरबाद की टीम प्लेऑफ में पहुँचने के लिए जद्दोजहद करेगी.
दोनों टीमों के लिए ये मुक़ाबला बेहद अहम होने वाला है. दोनों
टेमिन इस मुक़ाबले में अपना जी जान लगा देना चाहती है. आइये जानते हैं की आखिर इस मुक़ाबले में कैसी होगी पिच, मौसम क्या कैसा होगा हाल, और सब कुछ. साथ ही जानेंगे किस टीम की हार से CSK को होने वाला है फायदा.
GT vs SRH, MATCH PREVIEW IN HINDI: पिच रिपोर्ट
गजरात और हैदराबाद के बीच मुक़ाबला गुजरात के घरेलु मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा. वहीँ अगर इस मुक़ाबले के पिच पर नज़र डाले तो ये पिच बल्लेबाज़ों के साथ साथ गेंदबाज़ों के लिए भी बेहद अच्छी मानी जाती है. अहमदाबाद की पिच लाल मिटटी से बानी होती है ऐसे में इस पिच पर गेंदबाज़ों को अतिरिक्त उछाल मिलता है.
वहीँ बल्लेबाज़ भी इस पिच पर खूब रन बरसाते है. कुल मिलकर ये पिच बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों दोनों के लिए बेहतर मानी जाती है. इस पिच पर हाई स्कोरिंग मुक़ाबले के साथ प्रतिस्पर्धात्मक मुकाबले की उम्मीद लगाई जा रही है.
एवरेज स्कोर – 174.4
चेस करते हुए जीतने के चांस – 56 प्रतिशत
हाईएस्ट स्कोर – 243
लोवेस्ट स्कोर – 89
सबसे ज्यादा किसके लिए उपयुक्त- ये पिच बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों के अनुकूल है, हलाकि बल्लेबाज़ों को ज़्यादा मदद मिल सकती है.
GT vs SRH, MATCH PREVIEW IN HINDI: कैसा होगा मौसम का हाल
अगर गुजरात और हैदराबाद के बीच होने वाले मुक़ाबले के मौसम के हाल की बात करे तो गुजरात अहमदबाद में ये मुक़ाबला होना है. और जानकारी के मुताबिक अभी अहमदाबाद में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में बारिश इस मुक़ाबले में कोई दखल नहीं देने वाली. ये मुक़ाबला पूरा खेला जायेगा. वहीँ हवा की गति लगभग 19 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.
तापमान – 42 डिग्री
हुमिडीटी- 24 परसेंट
मौसम- साफ़ रहेगा
बारिश- कोई आसार नहीं
हवा की रफ़्तार – 19 किमी/घंटा
GT vs SRH: लाइव स्ट्रीमिंग
आईपीएल 2025 का 51वां मैच जो कि गुजरात टाइटंस और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच खेला जायेगा वो आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर देख सकते है जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आपको जिओ हॉटस्टार पर देखने को मिल सकती है.
गुजरात टाइटंस की फुल स्क्वाड
शुभमन गिल, राशिद खान, साईं सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, गेराल्ड कोएत्जे, आर साई किशोर, महिपाल लोमरोर, गुरनूर सिंह बरार, मोहम्मद अरशद खान, इशांत शर्मा, कुमार कुशाग्र, मानव सुथार, अनुज रावत, मानव सिंधु, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, कुलवंत खेजूरलिया.
सनराइज़र्स हैदराबाद की फुल स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिच क्लासेन, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल,ईशान किशन, राहुल चाहर, एडम जम्पा, अथर्व ताइडे, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, बाइडन कार्स, कमिंदु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, इशान मलिंगा, सचिन बेबी
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11
शुभमान गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान , कगिसो रबाडा , आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा
सनराइज़र्स हैदराबाद की प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल , मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी
ये भी पढ़ें : England Tour के लिए Team India के टेस्ट कप्तान का हुआ ऐलान, गंभीर के लाडले को मिली जिम्मेदारी
हार के बाद ये टीम हो जाएगी बाहर
वहीँ ये मुक़ाबला ह्य्द्राबा की टीम के लिए बेहद ख़ास है. ह्य्द्राबा की टीम इस मुक़ाबले को किसी भी हाल में अपने पक्ष में करना चाहेगी. अगर हैदराबाद की टिया ये मुक़ाबला गवा देती है तो वो इस सीजन आईपीएल से बाहर हो जाएगी. ऐसे में टीम के लिए सभी मुक़ाबले को जीतना महत्वपूर्ण है. वहीँ अगर हैदराबाद मुक़ाबला हारती है तो चेन्नई के लिए भी फायदा होगा. चेन्नई अगर बाकी बचे मुक़ाबले जीत जाती है तो वो अंक तालिका में आखिरी पर अपना ये सीजन नहीं ख़त्म करेगी.
ये भी पढ़ें : ग्लेन मैक्सवेल के साथ हो गया खेला, IPL 2025 के बीच फ्रेंचाइजी ने दिया झटका, अब पूरे सीजन से हुए बाहर