IPL 2025 : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का मौसम चल रहा है. हर तरफ आईपीएल का शोर हो रहा है. वहीं इसी बीच गुरजात टाइटंस के खेमे से अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है. गुजरात टाइटंस की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. गुजरात टाइटंस तेज गेंदबाज रबाडा के बाद अब एक और विदेशी खिलाड़ी ने टीम का साथ छोड़ दिया है. इस खबर ने गुजरात की टीम को एक बड़ा झटका दिया है. आइए इस लेख में जानते हैं कि किस खिलाड़ी ने बीच आईपीएल छोड़ा गुजरात की टीम का साथ.
इस खिलाड़ी ने छोड़ी टीम
GLENN PHILLIPS IS SET TO MISS THE REMAINDER OF THE IPL 2025#glennphillips #gujrattitans #IPL pic.twitter.com/jE1uLCPcxr
— Cricadium (@Cricadium) April 12, 2025
गुजरात की टीम इस आईपीएल सीजन काफी शानदार मुकाबला खेल रही है. लेकिन बीच आईपीएल (IPL) ही टीम को ऐसी नजर लगी है कि टीम का एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी टीम को छोड़ कर जा रहा है. खबरों की माने तो न्यूजीलैंड के धांसू ऑल राउंडर ग्लेन फिलिप्स गुजरात का साथ छोड़ सकते हैं. फिलिप्स आईपीएल 2025 (IPL 2025) को बीच में ही छोड़ कर वापिस न्यूजीलैंड जा रहे हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी BCCI ने नहीं की है.
ये हैं फिलिप्स के जाने का कारण
फील्ड पर अपना शानदार प्रदर्शन दिखाने वाले न्यूजीलैंड के ऑल राउंडर खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स (Glenn Philips) आईपीएल (IPL) से इंजरी के कारण बाहर हो गए हैं. दरअसल फिलिप्स को ग्रोइन इंजरी हो गई है. जिसके बाद उन्हें अब बीच में ही आईपीएल (IPL) को छोड़ना पड़ रहा है. इस खबर ने गुजरात की टीम को बड़ा झटका दिया है.
कैसे हैं फिलिप्स के IPL में आंकड़े
न्यूजीलैंड के ऑल राउंडर खिलाड़ी फिलिप्स ने अब तक आईपीएल के महज़ दो ही सीजन खेले हैं. 8 मुकाबलों में उनके बल्ले से महज़ 65 रन ही आए हैं. वहीं गेंदबाजी में उनके नाम दो विकेट भी है. बता दें फील्ड पर फिलिप्स काफी शानदार रहते हैं. उन्होंने फील्डिंग में कई ऐसी गेंदें पकड़ी है जो बाकियों के लिए न मुमकिन हो सकती थी. फिलिप्स हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में भी न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा थे.
ये भी पढ़ें: IPL खेलने वाला ये स्टार खिलाड़ी क्रिकेट के साथ बेचता दूध, हर महीने कमाता लाखों रूपये